भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने वर्ल्ड कप 2023 में कमाल का प्रदर्शन किया था। टीम ने इस टूर्नामेंट में लगातार 10 मुकाबले अपने नाम किए थे। हालांकि फाइनल मुकाबले में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के बाद टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) काफी निराश नजर आए थे। रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप फाइनल में हार के बाद किसी से कुछ नहीं कहा और परिवार के साथ छुट्टियां मनाने चले गए। पर अब रोहित शर्मा ने एक इंटरव्यू दिया है जिसमें उन्होंने बताया कि फाइनल में हार के बाद आगे बढ़ना कितना मुश्किल था।मुंबई इंडियंस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा वर्ल्ड कप फाइनल हार के बाद पहली बार इंटरव्यू देते हुए नजर आए। रोहित ने इस इंटरव्यू में कहा कि, ‘फाइनल के बाद फिर से वापस आना और आगे बढ़ना बहुत मुश्किल था। इसलिए मैंने फैसला किया कि मुझे अपने दिमाग को इससे बाहर निकालना होगा। जब मैं बाहर गया तो लोग मेरे पास आ रहे थे और टीम के प्रयास की सराहना कर रहे थे। हमने अच्छा खेला। हम सभी वर्ल्ड कप को उठाने का सपना देख रहे थे।’ View this post on Instagram Instagram Postरोहित शर्मा ने आगे कहा कि, ‘वर्ल्ड कप के पूरे अभियान में हम जहां भी गए हमें फैंस का पूरा समर्थन मिला। इस टूर्नामेंट के दौरान लोगों ने हमारे लिए जो कुछ भी किया मैं उसकी सराहना करता हूं। मैं इसके बार में ज्यादा से ज्यादा सोचता हूं तो मुझे काफी निराशा होती है क्योंकि हम वर्ल्ड कप को अपने नाम करने में सक्षम थे।’आपको बता दें कि रोहित शर्मा का बल्ला भी वर्ल्ड कप में जमकर चला था। उन्होंने वर्ल्ड कप 597 रन बनाए थे। अब रोहित मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से वापसी करेंगे।