वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) से पहले आज अहमदाबाद में 'कैप्टन्स डे' आयोजित हुआ, जिसमें सभी 10 टीमों के कप्तान शामिल हुए। इस बार टूर्नामेंट का पहला मैच गतविजेता इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (ENG vs NZ) के बीच खेला जायेगा। इन्हीं दोनों टीमों के बीच 2019 वर्ल्ड कप का फाइनल हुआ था, जिसमें मैच और सुपर ओवर टाई होने के बाद बाउंड्री काउंट नियम के तहत इंग्लैंड को विजेता घोषित किया गया था। इसी से जुड़ा सवाल आज कार्यक्रम में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से पूछा गया, जिसका उन्होंने मजेदार अंदाज में जवाब दिया।
इस इवेंट के दौरान सभी कप्तान स्टेज पर मौजूद थे और नीचे बैठे पत्रकार बारी-बारी से उनसे अपने सवाल पूछ रहे थे। इस दौरान एक पत्रकार ने हिटमैन से पूछा कि, 'पिछले वर्ल्ड कप का फाइनल इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था। मैच टाई हुआ और फिर सुपर ओवर भी टाई हो गया। इंग्लैंड को बाउंड्री काउंट नियम के तहत विजेता घोषित कर दिया गया। क्या आपको नहीं लगता है कि दोनों टीमों को विजेता घोषित करना चाहिए था?''
इस सवाल को सुनने के बाद पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए। रोहित भी उनकी तरफ देखकर मुस्कुराने लगे। फिर उन्होंने कहा कि, 'क्या यार, क्या सवाल पूछ लिया। सर, किसी टीम को विजेता घोषित करना मेरा काम नहीं।' रोहित के जवाब को सुनने के बाद वहां मौजूद लोग भी हंसने लगे। वहीं बाबर के बगल में बैठे जोस बटलर ने इस जोक को इंग्लिश में समझाया।
आप भी देखें यह वीडियो:
गौरतलब है कि 5 अक्टूबर से शुरू हो रहे है इस टूर्नामेंट में फाइनल समेत कुल 48 मुकाबले खेले जायेंगे। लीग स्टेज में 10 टीमों के बीच 45 मुकाबले होंगे। इसके बाद टॉप 4 पर रहने वाले टीमें सेमीफाइनल में पहुचेंगी। वहीं टूर्नामेंट का फाइनल 19 नवंबर अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जायेगा।