रोहित शर्मा ने अपनी यादगार पारियों के बारे में किया खुलासा, सचिन तेंदुलकर के साथ खेलने को लेकर कही बड़ी बात 

Neeraj
रोहित शर्मा के नाम कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं
रोहित शर्मा के नाम कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इन दिनों एक्शन से दूर हैं और अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं। अगले महीने से शुरू होने वाले वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) जैसे बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा लेने से पहले हिटमैन के लिए यह ब्रेक बेहद जरुरी है। वहीं इस बीच रोहित शर्मा का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह अपने करियर के यादगार लम्हों के बारे में बता रहे हैं।

दरअसल, ये वीडियो अगस्त महीने का है जब दाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज कैलिफोर्निया में अपनी क्रिकेट अकादमी का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान वहां एक इवेंट का आयोजन हुआ था, जिसमें रोहित ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर को लेकर पूछे गए सवालों के जवाब दिए थे। इस दौरान हिटमैन को अपने करियर के 3 यादगार पलों के बारे में बताने को कहा गया था जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा था,

15-16 करियर में ऐसे कई सारे मैच हैं जिन्हें मैं भूलना नहीं चाहता। मिसाल के तौर सचिन तेंदुलकर के साथ मेरी पहली 100 रनों की पार्टनरशिप। साल 2008 में CB सीरीज के पहले फाइनल में मुझसे उनके साथ बल्लेबाजी करने का मौका मिला, इससे पहले मैंने उनके साथ बल्लेबाजी नहीं की थी। मैं हमेशा उनको गौर से देखता रहता जब भी हम ड्रेसिंग रूम में होते थे और जब वो मेरे बाजू में कभी बैठते तो मैं सोचता था कि ये चीज क्या हैं। सचिन क्या चीज हैं और ये कैसे दिखते हैं।
तो उनके साथ मेरी बल्लेबाजी आ गई और मैच में हम दोनों के बीच 100 रनों की अहम साझेदारी हुई और हम मैच जीतकर दूसरे फाइनल में पहुंचे। इसके बाद हमने पहली बार सीरीज भी जीती। 2007 में टी20 वर्ल्ड कप जीतना भी बहुत खास था और फिर मेरा 264 रन जो मैंने बनाया है। इसके अलावा रोहित ने अपने डेब्यू टेस्ट को अपनी स्पेशल पारी बताई।

रोहित शर्मा के अंतरराष्ट्रीय करियर पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक 52 टेस्ट, 250 वनडे और 148 टी20 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान टेस्ट में उन्होंने तीनों प्रारूपों को मिलाकर कुल 17,561 रन बनाये हैं। अपने करियर हिटमैन 44 शतक भी लगा चुके हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now