भारत की नई जर्सी में नजर आए कप्तान रोहित शर्मा, इन्स्टाग्राम पर साझा की वीडियो

Photo courtesy: Rohit Sharma Instagram
Photo courtesy: Rohit Sharma Instagram

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के फाइनल से पहले बीसीसीआई ने भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के लिए नई जर्सी जारी कर दी हैं। यह जर्सी टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों ही फॉर्मेट के लिए जारी की गई हैं। इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है जिसमें वो भारतीय टीम की नई ब्लू और व्हाइट जर्सी में नजर आ रहे हैं। उनकी इस वीडियो को फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।

रोहित शर्मा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा की है। इस वीडियो में वो एक शूट में नजर आ रहे हैं। वीडियो की शुरुआत में रोहित एकदिवसीय और टी20 क्रिकेट की ब्लू जर्सी में नजर आते हैं। उन्हें इस जर्सी के साथ शूट के लिए पोज देते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान नई जर्सी में उनका स्वैग देखते ही बन रहा है।

इसके बाद वो हाथ में टेस्ट टीम की व्हाइट जर्सी लिए हुए नजर आते हैं जिसके बाद उन्हें इस जर्सी में भी पोज देते हुए देखा जा सकता है। इस शूट के लिए वो हाथ में बैट लेकर भी पोज देते हुए नजर आते हैं। वीडियो के अंत में एक काफी अच्छा एडिट भी देखने को मिलता है जिसमें उनके पीछे भारत का तिरंगा भी लहराते हुए नजर आता है। इस वीडियो को साझा करते हुए रोहित ने लिखा-

तीन फॉर्मेट, तीन स्ट्राइप्स।

फैंस को भारतीय क्रिकेट टीम की यह नई जर्सी काफी पसंद आ रही है और वो इसपर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। एक फैन ने लिखा कि नई जर्सी में सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें भारत का नाम बड़े अक्षरों में हैं और इसमें पहले की तरह स्पॉन्सर का नाम हाइलाइट नहीं हो रहा। वहीं, कुछ फैंस भारत की टेस्ट टीम की जर्सी की फुटबॉल टीम रियल मैड्रिड की जर्सी से भी तुलना कर रहे हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now