ऑस्ट्रेलिया (Australia) के हाथों वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2023) हारने के बाद टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को फैंस और कुछ पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों द्वारा आलोचना का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम के वेस्टइंडीज (WI vs IND) दौरे को शुरू होने में अभी काफी समय है। ऐसे में सभी खिलाड़ी परिवार संग अपनी छुट्टियां बिताने में व्यस्त हैं। रोहित शर्मा पत्नी रितिका सजदेह और बेटी समाइरा के साथ अभी लंदन में अपने ब्रेक को एन्जॉय कर रहे हैं जिसकी उन्हें काफी जरूरत थी। इस बीच उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें रोहित लंदन की सड़कों पर शाम की सैर करने निकले हैं।
दरअसल, बीते सोमवार को रोहित शर्मा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की जिसमें वो शाम के समय अकेले लंदन की सड़कों पर सैर करने निकले हैं। तस्वीर में उनका चेहरा नहीं दिखाई दे रहा है। इस दौरान उन्होंने काले रंग की टोपी, टी-शर्ट और शॉर्ट्स पहन रखे हैं, जबकि पैरों में सफ़ेद रंग के जूते पहने दिखाई दे रहे हैं। पोस्ट को साझा करते हुए रोहित शर्मा ने कैप्शन में लिखा,
शाम की सैर सौंदर्यशास्त्र।
बता दें कि भारतीय टीम अगले महीने यानी जुलाई में वेस्टइंडीज का दौरान करेगी। जहाँ दोनों देशों के बीच दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मुकाबले खेले जायेंगे। इस दौरे का आगाज 12 जुलाई से डोमिनिका में खेले जाने वाले टेस्ट मुकाबले से होगा। इसी के साथ टीम इंडिया अपने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे चरण की शुरुआत करेगी।
वेस्टइंडीज दौरे के खत्म होने के बाद भारतीय टीम एशिया कप में भाग लेगी जिसकी मेजबानी श्रीलंका और पाकिस्तान हाइब्रिड मॉडल में करेंगे। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 31 अगस्त से होगी जिसका फाइनल मैच 17 सितंबर को होगा। अगले छह महीनों तक भारतीय टीम का कार्यक्रम काफी टाइट रहने वाला है।