एशिया कप (Asia Cup 2023) में टीम इंडिया (Team India) को चैंपियन बनाने के बाद नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इन दिनों ब्रेक पर हैं। ऑस्ट्रेलिया विरुद्ध खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज (IND vs AUS) के आखिरी मुकाबले में वह टीम में वापसी करेंगे, जो कि 27 सितम्बर को राजकोट में खेला जायेगा। वर्तमान समय में हिटमैन क्रिकेट जगत में सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं, लेकिन यहाँ तक पहुंचने के लिए उनको काफी मेहनत करनी पड़ी थी। इस दौरान कई लोग शुरू से उनका सपोर्ट सिस्टम बने रहे। इस बीच उन्होंने एक इंटरव्यू में क्रिकेट की दुनिया के बाहर के अपने सपोर्टिंग हीरो के बारे में खुलासा किया।
दरअसल, स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट विमल कुमार ने इंटरव्यू में भारतीय कप्तान रोहित से पूछा कि क्रिकेट के बाहर आपके हीरो कौन हैं? इसके जवाब में दाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज ने बताया कि, 'देखिये मेरे पिता जी मेरे हीरो हैं और ये बात मैं कई बार बता चुका हूँ। हमें पालने के लिए उन्हें शुरू से ही काफी संघर्ष करना पड़ा था और उन्होंने हमारे लिए सब कुछ किया। ऐसे संघर्ष को झेलने के बाद जब आप कामयाब होते हो तो उसका फल बहुत मीठा होता है। ये संघर्ष मेरे पिता और मम्मी ने देखा है, हमने ज्यादा नहीं लेकिन थोड़ा देखा है। मेरे माता-पिता ने मेरा और मेरे भाई का पेट भरने के लिए काफी मेहनत की थी।'
इसके साथ रोहित ने खुलासा करते हुए बताया कि, 'मेरे पिता जो को टेस्ट क्रिकेट देखना काफी पसंद है। हालाँकि, वो मेरे लिए वनडे और टी20 मैच भी अब देखते हैं। टेस्ट डेब्यू में जब मैंने पहला शतक बनाया था तो उन्होंने उस दिन सुबह और शाम को भी मुझे फ़ोन किया था और काफी देर तक बात की थी।'
रितिका चाहती है कि मैं अपने सपने को जीऊं - रोहित शर्मा
इस दौरान रोहित ने अपने करियर में रहे अपनी पत्नी रितिका सजदेह के अहम योगदान के बारे में भी बताया। रोहित ने बताया कि शादी के बाद से अब तक उनका मेरी जिंदगी में काफी सपोर्ट रहा है। जिस तरह का योगदान वो मेरी जिंदगी में निभा रही हैं उसके बारे में सब अच्छे से जानते हैं और इसे मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता। हमारा कार्यक्रम ऐसा रहता है कि ज्यादातर समय मुझे घर से बाहर रहना पड़ता है। ऐसे में रितिका घर और बच्ची को अकेले संभालती हैं और उन्होंने कभी मुझसे कोई शिकायत नहीं की।