IND vs PAK मैच से पहले जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर खुलकर बोले आरपी सिंह, बताया कि वो खेल पाएंगे या नहीं

England v India - 2nd Vitality IT20
जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर बोले आरपी सिंह

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पिछले कई सालों से भारतीय तेज गेंदबाजी क्रम के लीडर रहे हैं। हालांकि, पिछले करीब एक साल से वह चोट के कारण टीम से बाहर थे, लेकिन एशिया कप (Asia Cup 2023) से ठीक पहले उन्होंने टीम में वापसी की है। ऐसे में उनका फिट रहना और फॉर्म में आना टीम इंडिया के लिए आगामी वर्ल्ड कप (ICC World Cup 2023) में काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।

जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर क्या बोले आरपी सिंह

इसके लिए सबसे ज्यादा जरूरी जसप्रीत बुमराह का एक गंभीर चोट से वापस आने के बाद फिट रहना है। बुमराह की फिटनेस पर बात करते हुए भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने जियो सिनेमा पर आने वाले अपने कार्यक्रम आकाशवाणी में पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह से पूछा कि, बुमराह चोट से वापस आ गए हैं, और अब उन्हें हर मैच में 10-10 ओवर की गेंदबाजी करनी होगी, तो क्या वह उसके लिए फिट हैं या नहीं।

इस सवाल का जवाब देते हुए आरपी सिंह ने कहा कि,

"बुमराह निश्चित रूप से अब तक हमारी गेंदबाजी लाइनअप के लीडर थे। वह चोट के कारण बाहर थे। यह भारत के लिए अच्छी खबर है कि वह वापस आ गए हैं। हालांकि, हमें अब देखना होगा कि वह किस लय के साथ गेंदबाजी करते हैं, उनका फिटनेस प्रतिशत क्या है।"

भारत के इस पूर्व तेज गेंदबाज ने आगे कहा कि,

"मेरे ख्याल से अगर उनका फिटनेस 70-80 या 90 प्रतिशत होगा तो भारतीय टीम के लिए बढ़िया रहेगा, और बुमराह खेलते हुए नज़र आएंगे। वहीं, अगर फिटनेस लेवल थोड़ा कम होगा तो दिक्कत हो सकती है। हालांकि, बुमराह काफी समय से बाहर थे, तो मेरे ख्याल से वह पूरी तरह से फिट होंगे। भारतीय टीम और फैन्स के लिए यह एक अच्छी ख़बर है कि हमारी गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ टीम में वापस आ रहे हैं।"

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now