'वह जिस तरह से खेल रहे हैं...'- एस श्रीसंत ने एमएस धोनी के IPL करियर को लेकर कही ये बात 

Neeraj
एमएस धोनी शॉट खेलते हुए (PC: Espn)
एमएस धोनी शॉट खेलते हुए (PC: Espn)

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत (S Sreesanth) को आईपीएल 2024 (IPL 2024) में एमएस धोनी (MS Dhoni) की जबरदस्त फिटनेस देखकर लगता है कि यह उनके आईपीएल करियर का आखिरी सीजन नहीं होगा।

बता दें कि 42 वर्षीय धोनी ने आईपीएल के इस सीजन की शुरुआत से ठीक एक दिन पहले चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ दी थी, जिसके बाद अटकलें लगनी शुरू हो गई थीं शायद ये उनके आईपीएल करियर का आखिरी सीजन हो सकता है। हालाँकि, आईपीएल के 17वें सीजन में धोनी ने अबतक अपनी जबरदस्त फिटनेस का नजारा पेश किया है। विकेटों के पीछे भी वो पूरी तरह से चुस्त नजर आये। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स के विरुद्ध उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए फैंस का दिल भी जीता था।

टाइम्स ऑफ़ इंडिया को दिए इंटरव्यू में जब श्रीसंत से पूछा गया कि क्या मौजूदा सीजन धोनी का आखिरी आईपीएल सीजन होगा तो उन्होंने कहा,

हर कोई धोनी के आखिरी सीजन के बारे में कह और चर्चा कर रहा है, लेकिन वह जिस तरह से खेल रहे हैं, उनकी फिटनेस, विकेट के पीछे उनका काम उसे देखकर तो ऐसा नहीं लगा रहा। इस सीजन में वह काफी ज्यादा तैयार और फिट नजर आ रहे हैं। उनके लंबे बालों को देखकर ऐसा लगता है कि हम 2000 के दशक के धोनी को देख रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा,

मैंने उन्हें अभ्यास सत्र के दौरान भी देखा है। जब वह इंडिया ए के लिए खेलने वाले थे तब उनका लुक ऐसा ही था। मैं 2002 और 2003 की बात कर रहा हूं। वह पहले की तुलना में काफी फिट हैं। हम सभी ने उनके नंबर 4 या 5 पर बल्लेबाजी करने के बारे में बात की। मैं उन्हें शीर्ष पर बल्लेबाजी करते हुए देखना पसंद करूंगा और विपक्षी टीम को मात देते हुए देखना चाहूंगा।

गौरतलब है कि धोनी ने पिछले सीजन में घुटने की चोट के बावजूद खेले थे और सीएसके को पांचवां टाइटल जिताया था। सीजन के खत्म होने के बाद उन्होंने अपने घुटने की सर्जरी करवाई थी और पूरी तरह से फिट होने के बाद ही इस सीजन में हिस्सा ले रहे हैं।

Quick Links