दक्षिण अफ्रीकी युवा बल्लेबाज को एबी डीविलियर्स ने दी खास सलाह, बताया – कैसे होगी फॉर्म में वापसी

एबी डीविलियर्स ने डेवाल्ड ब्रेविस को दी सलाह
एबी डीविलियर्स ने डेवाल्ड ब्रेविस को दी सलाह

दक्षिण अफ्रीका में इस समय एसए टी20 (SA20 Cricket League) क्रिकेट का क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा है। फैंस को इस लीग में हर दिन एक से बढ़कर एक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। हालांकि इस सीजन में अफ्रीका के युवा विस्फोटक बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) का बल्ला अब तक कुछ खास चल नहीं पाया है। एमआई कैप्टन के इस बल्लेबाज ने अब तक खेले चार मुकाबले में सिर्फ 28 रन बनाए हैं। उनका खराब फॉर्म टीम के लिए काफी चिंता का विषय बना हुआ है। इसी बीच पूर्व अफ्रीकी दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स (Ab De Villers) ने डेवाल्ड ब्रेविस को खास सलाह दी है।

अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए एबी डीविलियर्स ने कहा कि ‘मैंने उन्हें पिछली रात मैसेज किया था। मैंने उनसे कहा आप काफी नजदीक हैं। आप अपना सिर ऊपर रखे। हर बार एक गेंद को एक बार में ले। उन्होंने मुझे जवाब देते हुए भी कहा मैं यह करूंगा बहुत-बहुत धन्यवाद।’

एबी डीविलियर्स ने आगे कहा कि ‘डेवाल्ड ब्रेविस काफी जल्दबाजी में है। वह काफी युवा हैं और ऐसा इस उम्र में होना स्वाभिक है। उसके कंधे पर काफी जिम्मेदारी है ज्यादातर खुद उसके कारण ही। मैं इसके लिए माफी चाहता हूं। वह गेम को बदलना जानता है वह इससे बस कुछ मिलीमीटर दूर है।’

आपको बता दें कि डेवाल्ड ब्रेविस एमआई केपटाउन के सबसे महत्वपूर्ण बल्लेबाजों में से एक हैं। उन्होंने इस सीजन सबसे बड़ी पारी सिर्फ 10 रन की खेली है। उनकी यह पारी पिछले मैच में पार्ल रॉयल्स के खिलाफ आई थी। अब एबी डीविलियर्स के सलाह के बाद डेवाल्ड ब्रेविस की फॉर्म में कितना सुधार होता है यह देखना काफी दिलचस्प होगा। फैंस को पूरी उम्मीद है कि अगले मुकाबले से इस युवा बल्लेबाज का बल्ला जमकर चलेगा और वह अपनी टीम को आगामी मैचों में जीत दिलाने का हरसंभव प्रयास करेंगे। गौरतलब है कि डेवाल्ड आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now