SA20 लीग एडेन मार्करम ने पड़का ऐसा कैच जिसे देख हर कोई रह गया दंग

(Photo Courtesy: SA20 Twitter)
(Photo Courtesy: SA20 Twitter)

क्रिकेट के मैदान से सोशल मीडिया पर आए दिन एक से एक बेहतरीन वीडियो सामने आते रहते हैं। इन वीडियो में कमाल की फील्डिंग और कैच के वीडियो फैंस को काफी पसंद आते हैं। हाल ही मे दक्षिण अफ्रीका टी20 क्रिकेट लीग (SA20 League) में सनराइजर्स ईस्टर्न कैप के कप्तान एडेन मार्करम (Aiden Markram) ने ऐसा कैच पकड़ा है जिसे देख हर कोई दंग रह गया है। कई ने इस कैच को क्रिकेट इतिहास का सबसे बेहतरीन कैच कह दिया है।

एडेन मार्करम ने यह शानदार कैच मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका टी20 लीग के प्लेऑफ के मुकाबले में डरबन सुपर जायंट्स के खिलाफ पकड़ा। इस मैच में डरबन सुपर जायंट्स की पारी के चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर बल्लेबाज जेजे स्मट्स ने सामने की ओर बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया। हालांकि वह गेंद को सही से टाइम नहीं कर पाए। फिर भी शॉट को देख ऐसा लगा कि यह गेंद सामने फील्डिंग कर रहे ऐडन मार्करम के ऊपर से निकल जाएगी। लेकिन मार्करम ने ऐसा होने नहीं दिया।

गेंद को नजदीक और अपने ऊपर से जाता देख मार्करम ने हवा में लंबी छलांग लगाई और गेंद को हवा में ही झपट लिया। मार्करम का यह कैच इतना बेहतरीन था कि मैदान पर मौजूद बल्लबाज समेत हर कोई हैरान रह गया। इस असंभव से दिखने वाले कैच को पकड़ मार्करम ने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। मार्करम के इस कैच का वीडियो एसएटी20 लीग ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से शेयर भी किया है। सोशल मीडिया पर फैंस भी इस वीडियो को देख यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि मार्करम ने इस कैच को पकड़ लिया है।

आपको बता दें कि मार्करम की कप्तानी में सनराइजर्स ईस्टर्न कैप की टीम ने प्लेऑफ मुकाबले में डरबन सुपर जायंट्स 51 रनों से मात दी। इस जीत के साथ ही सनराइजर्स की टीम लगातार दूसरी बार इस लीग के फाइनल में पहुंची है। पिछले सीजन एसएटी20 लीग का खिताब सनराइजर्स ने ही जीता था।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now