सचिन तेंदुलकर के 50वें जन्मदिन के मौके पर क्रिकेट जगत के लोगों ने दी बधाई, सोशल मीडिया पर किये खास ट्वीट 

Neeraj
सचिन तेंदुलकर आज अपना 50वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं
सचिन तेंदुलकर आज अपना 50वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं

भारत (Team India) के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) आज अपना 50वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। 24 अप्रैल, 1973 को मुंबई में जन्मे सचिन ने महज 16 साल की उम्र में ऐसा बल्ला थामा कि क्रिकेट के इतिहास में ना जाने कितने रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए और इनमें से कई रिकॉर्ड का टूटना शायद संभव नहीं है। सचिन के बर्थडे पर फैंस से लेकर क्रिकेट जगत से जुड़े लोग भी उन्हें अपनी शुभकामनाएं भेजते हुए विश कर रहे हैं।

आइये सचिन तेंदुलकर के 50वें जन्मदिन के मौकों पर क्रिकेटरों द्वारा साझा किये कुछ खास ट्वीट पर नजर डालते हैं:

Maidaan par jo aapne kaha , uska ulta hi kiya, toh aaj aapke iconic 50th birthday par toh aapko Shirshasana karke wish karna hi tha.Wish you a very happy birthday @sachin_rt Paaji , aap jiyo hazaaron saal , Saal ke din ho ek crore. #HappyBirthdaySachin https://t.co/awvckIAqc9

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने सचिन तेंदुलकर को बधाई देने के लिए एक खास ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, 'मैदान पर जो आपने कहा उसका उल्टा ही किया, तो आज आपके 50वें जन्मदिन पर तो आपको शीर्षासन करके विश करना ही था। आपको जन्मदिन की बहुत बधाई। पाजी, आप जियो हज़ारों साल, साल के दिन हो एक करोड़।'

Happy half century to the centurion of hundreds! Wish you the best of health and happiness @sachin_rt paaji!#50ForSachin #HappyBirthdaySachin https://t.co/kO8OOHky56

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने लिखा, 'सैकड़ों का शतक जड़ने पर हैप्पी हाफ सेंचुरी। आपके उत्तम स्वास्थ्य और प्रसन्नता की कामना करता हूँ, पाजी।'

Always an inspiration! Wishing you the best birthday Master 🤗 Lots of hugs, love and happiness ❤️ @sachin_rt https://t.co/JeScw9RAtT

दाएं हाथ के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने लिखा, 'हमेशा एक प्रेरणा। आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं मास्टर ढेर सारा प्यार और खुशियां।'

Wishing you a very Happy Birthday Pajhi @sachin_rt 😍 Lots of love always ❤️ https://t.co/V8AqWIPQ8E

भारतीय टीम के गब्बर यानी शिखर धवन ने लिखा, 'पाजी को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई. ढेर सारा प्यार हमेशा।'

Lots and lots of love and good wishes on your special day❤️🤗! May you live long, live healthy and live happy! 🎂@sachin_rt #SachinAt50 #HappyBirthdaySachin #SachinTendulkar

सिक्सर किंग युवराज सिंह ने भी सचिन को बधाई देते हुए ट्वीट किया और लिखा, 'आपके खास दिन पर ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं। आप दीर्घायु हों, स्वस्थ रहें और सुखी रहें।'

Happy Birthday @sachin_rt sir 👑You are our constant source of inspiration and I feel very lucky to be able to learn and interact with you everyday in the MI camp 🙌 https://t.co/q379xmghI9

सूर्यकुमार यादव ने लिखा, 'जन्मदिन की शुभकामनाएँ सर। आप हमारे प्रेरणा के निरंतर स्रोत हैं और मैं एमआई कैंप में हर रोज आपके साथ सीखने और बातचीत करने में सक्षम होने के लिए खुद को बहुत भाग्यशाली महसूस करता हूं।

Happy 50th birthday @sachin_rt paji! Your passion, skill, and dedication to the game have inspired us all. It's been an honor to play alongside you and learn from you. Wishing you health, happiness, and many more years of greatness! #Sachin50 #CricketLegendtwitter.com/i/web/status/1… https://t.co/aiEfd5GFrx

बाएं हाथ के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज सुरेश रैना ने लिखा, '50वां जन्मदिन मुबारक हो पाजी। खेल के प्रति आपके जुनून, कौशल और समर्पण ने हम सभी को प्रेरित किया है। आपके साथ खेलना और आपसे सीखना सम्मान की बात है। आपके स्वास्थ्य, खुशी और कई और वर्षों की महानता की कामना करता हूं।'

Happy Birthday paji.. Greatest Son of India ❤️💎🏏 We Love you @sachin_rt https://t.co/t6rowXu567

हरभजन सिंह ने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे पाजी। ग्रेटेस्ट सन ऑफ इंडिया। हम आपसे प्यार करते हैं।'

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment