सचिन तेंदुलकर के 50वें जन्मदिन के मौके पर क्रिकेट जगत के लोगों ने दी बधाई, सोशल मीडिया पर किये खास ट्वीट 

Neeraj
सचिन तेंदुलकर आज अपना 50वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं
सचिन तेंदुलकर आज अपना 50वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं

भारत (Team India) के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) आज अपना 50वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। 24 अप्रैल, 1973 को मुंबई में जन्मे सचिन ने महज 16 साल की उम्र में ऐसा बल्ला थामा कि क्रिकेट के इतिहास में ना जाने कितने रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए और इनमें से कई रिकॉर्ड का टूटना शायद संभव नहीं है। सचिन के बर्थडे पर फैंस से लेकर क्रिकेट जगत से जुड़े लोग भी उन्हें अपनी शुभकामनाएं भेजते हुए विश कर रहे हैं।

आइये सचिन तेंदुलकर के 50वें जन्मदिन के मौकों पर क्रिकेटरों द्वारा साझा किये कुछ खास ट्वीट पर नजर डालते हैं:

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने सचिन तेंदुलकर को बधाई देने के लिए एक खास ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, 'मैदान पर जो आपने कहा उसका उल्टा ही किया, तो आज आपके 50वें जन्मदिन पर तो आपको शीर्षासन करके विश करना ही था। आपको जन्मदिन की बहुत बधाई। पाजी, आप जियो हज़ारों साल, साल के दिन हो एक करोड़।'

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने लिखा, 'सैकड़ों का शतक जड़ने पर हैप्पी हाफ सेंचुरी। आपके उत्तम स्वास्थ्य और प्रसन्नता की कामना करता हूँ, पाजी।'

दाएं हाथ के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने लिखा, 'हमेशा एक प्रेरणा। आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं मास्टर ढेर सारा प्यार और खुशियां।'

भारतीय टीम के गब्बर यानी शिखर धवन ने लिखा, 'पाजी को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई. ढेर सारा प्यार हमेशा।'

सिक्सर किंग युवराज सिंह ने भी सचिन को बधाई देते हुए ट्वीट किया और लिखा, 'आपके खास दिन पर ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं। आप दीर्घायु हों, स्वस्थ रहें और सुखी रहें।'

सूर्यकुमार यादव ने लिखा, 'जन्मदिन की शुभकामनाएँ सर। आप हमारे प्रेरणा के निरंतर स्रोत हैं और मैं एमआई कैंप में हर रोज आपके साथ सीखने और बातचीत करने में सक्षम होने के लिए खुद को बहुत भाग्यशाली महसूस करता हूं।

बाएं हाथ के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज सुरेश रैना ने लिखा, '50वां जन्मदिन मुबारक हो पाजी। खेल के प्रति आपके जुनून, कौशल और समर्पण ने हम सभी को प्रेरित किया है। आपके साथ खेलना और आपसे सीखना सम्मान की बात है। आपके स्वास्थ्य, खुशी और कई और वर्षों की महानता की कामना करता हूं।'

हरभजन सिंह ने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे पाजी। ग्रेटेस्ट सन ऑफ इंडिया। हम आपसे प्यार करते हैं।'

Quick Links