भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को क्रिकेट का भगवान कहा जा है। अपने करियर के दौरान खेल के जरिये उन्होंने कई रिकॉर्ड स्थापित किये। तेंदुलकर जितने अच्छे खिलाड़ी रहे हैं, उतने ही अच्छे इंसान भी हैं। सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी अंजलि के साथ मिलकर ग्रामीण क्षेत्र के युवा एथलीटों की मदद करने और उन्हें प्रेरित करने के लिए सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन नाम से एक संस्था चलाते हैं।
सोमवार को इस फाउंडेशन द्वारा मान देशी चैंपियंस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सचिन अपनी पत्नी संग शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने एथलीटों से बातचीत भी की, जिसकी तस्वीरें फाउंडेशन द्वारा इंस्टाग्राम पर साझा की गई हैं।
पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा,
ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर अंतरराष्ट्रीय अखाड़ों तक, इन महत्वाकांक्षी एथलीटों की यात्रा उल्लेखनीय से कम नहीं है। हमारे संस्थापक सचिन तेंदुलकर और अंजलि तेंदुलकर मान देशी चैंपियंस कार्यक्रम के होनहार युवा धावकों के साथ हार्दिक बातचीत में शामिल हुए। पायल, आर्या, वैष्णवी और आरती ने अपनी प्रशिक्षण स्थितियों, आहार संबंधी आदतों और खेल की प्रतिस्पर्धी दुनिया में आगे बढ़ने के लिए आवश्यक मानसिक दृढ़ता पर चर्चा की। उनका दिन प्रेरणा और अमूल्य सलाह से भरा रहा।
गौरतलब है कि सचिन तेंदुलकर अक्सर नेक कामों से फैंस का दिल जीतने में कामयाब रहते हैं।पिछले दिनों उन्होंने अपनी कश्मीर की यात्रा के दौरान पैरा क्रिकेटर आमिर हुसैन लोन से मुलाकात की थी और उन्हें साइन किया हुआ बल्ला भी भेंट किया था। वहीं, ISPL लीग के ओपनिंग सेरेमनी में तेंदुलकर ने आमिर और उनकी फैमली को आमंत्रित भी किया था। इस दौरान आमिर फ्रेंडली मैच में तेंदुलकर की टीम की ओर से खेलते हुए नजर आये थे।
तेंदुलकर अब आईपीएल के आगामी सीजन में मुंबई इंडियंस के मेंटर की भूमिका निभाते नजर आएंगे, जिसकी शुरुआत 22 मार्च से चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होने वाले मुकाबले से होगी।