U19 टी20 वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम को मिला करोड़ो का इनाम, नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुआ सम्मान

Rahul
Photo Courtesy : BCCI Website
Photo Courtesy : BCCI Website

रविवार को दक्षिण अफ्रीका में आयोजित हुए अंडर 19 टी20 महिला विश्व कप के फाइनल मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को हराकर खिताबी जीत दर्ज की। भारत ने इंग्लैंड महिला अंडर-19 टीम को 7 विकेट से मात दी और इस ऐतिहासिक उपलब्धि को हासिल करने के साथ ही देश को गौरवान्वित किया। इस बड़े उपलक्ष्य में बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने सोमवार को ऐलान किया था कि पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और बोर्ड के पदाधिकारी 1 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टी20 वर्ल्ड कप विजेता भारतीय अंडर-19 महिला टीम (India Women Under-19 Team) को सम्मानित करेंगे।

आज भारत बनाम न्यूज़ीलैंड के बीच टी20 सीरीज के तीसरे मैच से पहले बीसीसीआई के पदाधिकारियों और पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भारतीय अंडर 19 महिला टीम को 5 करोड़ का इनाम देकर हजारों दर्शकों के सामने सम्मानित किया है। इस कार्यक्रम का वीडियो बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है। भारतीय टीम की तरफ से कप्तान शैफाली वर्मा यह सम्मान और इनाम लेने आईं, जहाँ जय शाह समेत बीसीसीआई अध्यक्ष रॉजर बिन्नी और सचिन तेंदुलकर मौजूद रहे।

शैफाली वर्मा ने 5 करोड़ का इनाम लेने के बाद अपनी पूरी टीम को बुलाया और सभी ने इस बड़े मौके पर फोटो भी क्लिक करवाई है। आपको बता दें कि फाइनल मैच में भारत ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया। भारतीय टीम के गेंदबाजों ने अपने कप्तान को फैसले को बेकार नहीं जाने दिया और इंग्लैंड की टीम को 17.1 ओवर में सिर्फ 68 रन पर ऑल आउट कर दिया। भारत की ओर से टी साधु ने सबसे शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में 6 रन दिए और 2 विकेट भी हासिल किए और प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 14 ओवर में ही 3 विकेट के नुकसान पर 69 रन बनाकर खिताबी जीत दर्ज की।

Quick Links

Edited by Rahul