भारत (India Cricket team) के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने फादर्स डे के मौके पर बेहद भावुक पोस्‍ट किया है। सचिन तेंदुलकर ने एक वीडियो पोस्‍ट करते हुए लिखा, 'हर बच्‍चे का पहला हीरो उसका पिता होता है। मैं अलग नहीं हूं। आज भी, मैं याद करता हूं कि उन्‍होंने मुझे क्‍या सिखाया। उनका बिना शर्त के प्‍यार और कैसे उन्‍होंने मुझे अपना रास्‍ता खोजने दिया। सभी को फादर्स डे की शुभकामनाएं।'Sachin Tendulkar@sachin_rtEvery child's first Hero is his father. I was no different. Even today, I remember what he taught me, his unconditional love & how he let me find my own path. Happy Father's Day everyone!#FathersDay4968455Every child's first Hero is his father. I was no different. Even today, I remember what he taught me, his unconditional love & how he let me find my own path. Happy Father's Day everyone!#FathersDay https://t.co/fgWQPr8jc6इस बीच भारतीय टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने अपने पिता के साथ एक फोटो और दूसरी अपने बच्‍चों के साथ की फोटो पोस्‍ट की है।हरभजन सिंह ने ट्वीट किया, 'महान पिता का बेटा होने से लेकर दो शानदार बच्‍चों का पिता बनने तक, यह शानदार सफर रहा। सभी पिताओं को फादर्स डे की शुभकामनाएं। आप सभी सुपरहीरोज हैं।'Harbhajan Turbanator@harbhajan_singhFrom being a son of a great father to being a father of 2 amazing children, it has been an amazing journey! To all the fathers out there, #HappyFathersDay! You are all superheroes 🏻254148From being a son of a great father to being a father of 2 amazing children, it has been an amazing journey! To all the fathers out there, #HappyFathersDay! You are all superheroes 🙌🏻 https://t.co/cmCcyT4dLPबता दें कि फादर्स डे जून महीने के तीसरे रविवार को मनाया जाता है। इस साल 19 जून को फादर्स डे का जश्‍न मनाया जा रहा है। फादर्स डे साल का ऐसा दिन है, जब हमें अपने पिता के साथ विशेष लगाव को जाहिर करने का मौका मिलता है, जिसका हम जश्‍न मनाते हैं और पिता के लिए अपने प्‍यार को जाहिर करते हैं।वहीं भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्‍तान रानी रामपाल ने अपने पिता के साथ दो फोटो शेयर किए हैं। रानी ने फोटो के साथ कैप्‍शन लिखा, 'पिता नीम के पेड़ जैसा होता है, उसके पत्‍ते भले ही कड़वे हों पर वो छाया ठंडी देता है।'Rani Rampal@imranirampalपिता नीम के पेड़ जैसा होता है उसके पत्ते भले ही कड़वे हो पर वो छाया ठंडी देता है#happyfathersday #youaremypillarofstrength #thanksforalwysbeingthereforme #loveyoudad #urmypride39819पिता नीम के पेड़ जैसा होता है उसके पत्ते भले ही कड़वे हो पर वो छाया ठंडी देता है❤️#happyfathersday #youaremypillarofstrength #thanksforalwysbeingthereforme #loveyoudad❤️ #urmypride https://t.co/6wL8j9uhhDभारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने भी अपने पिता को लेकर बेहद भावुक पोस्‍ट किया है। रैना ने अपने पिता के तीन फोटो शेयर किए और लिखा, 'फादर्स डे की शुभकामनाएं पापा। आप मेरे सबसे बड़े सपोर्ट सिस्‍टम थे, जिसने मुझे मेरे सपनों के लिए धकेला। मैं बहुत गर्व महसूस करता हूं कि आपकी सिखाई हुईं चीजें रियो और ग्रेसिया को पास कर रहा हूं। बस ख्‍वाहिश थी कि हम कुछ ज्‍यादा समय साथ बिताते। आपने हमारे लिए जो भी किया उसके लिए हमेशा आभारी रहूंगा पापा। आपकी कमी हर दिन खलती है।'Suresh Raina🇮🇳@ImRainaHappy #FathersDay Papa, you were my biggest support system who always pushed me towards my dreams. I feel blessed to pass on your teachings to Rio & Gracia, just wish we could spend more time together. Always grateful for everything you have done for us Papa. Miss you everyday2972164Happy #FathersDay Papa, you were my biggest support system who always pushed me towards my dreams. I feel blessed to pass on your teachings to Rio & Gracia, just wish we could spend more time together. Always grateful for everything you have done for us Papa. Miss you everyday✨ https://t.co/nIJN65aOjr