सचिन तेंदुलकर ने अनंत अंबानी-राधिक मर्चेंट के प्री-वेडिंग इवेंट की खास तस्वीरें की साझा, पत्नी अंजलि और बेटी सारा भी आईं नजर 

Neeraj
Picture Courtesy: Sachin Tendulkar Instagram
Picture Courtesy: Sachin Tendulkar Instagram

पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया और हर जगह अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) के प्री-वेडिंग इवेंट की चर्चा है, जो 1 मार्च से 3 मार्च के बीच गुजरात के जामनगर में चला था। इस इवेंट में बॉलीवुड स्टार्स, क्रिकेटर्स, उद्योगपति समेत कई मशहूर हस्तियों ने अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई थी। इसमें क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का नाम भी शामिल रहा। तेंदुलकर इस इवेंट में अपनी पत्नी अंजलि और बेटी सारा के साथ पहुंचे थे। इस बीच 50 वर्षीय भारतीय क्रिकेटर ने इवेंट की कुछ खास तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की।

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने साल की शुरुआत में जनवरी में सगाई की थी। अब प्री-वेडिंग के सेलिब्रेशन के खत्म होने के बाद यह जोड़ी 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधेगी।

मंगलवार को सचिन तेंदुलकर ने प्री-वेडिंग के दौरान की अपने परिवार की कुछ तस्वीरें साझा की। इन तस्वीरों में सचिन बेटी सारा और पत्नी के साथ दिखे। पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा,

उन लोगों के साथ जो हर पल को उत्सव बनाते हैं। जामनगर से हमारे कुछ पल।

सचिन के इस पोस्ट को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और उनकी प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं। एक फैन ने लिखा, 'मेरी पसंदीदा जोड़ी। भारत की पसंदीदा जोड़ी।'

क्रिकेट की बात करें, तो तेंदुलकर अब आईएसपीएल टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आएंगे, जो कि गली क्रिकेट की तर्ज पर खेला जायेगा। इसकी शुरुआत 6 मार्च से मास्टर्स इलेवन बनाम खिलाड़ी इलेवन के बीच होने वाले प्रदर्शनी मैच से होगी।

प्रदर्शनी मैच में बॉलीवुड एक्टर्स और पूर्व भारतीय क्रिकेटर हिस्सा लेंगे। इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग के सभी मुकाबले दादोजी कोंडदेव स्टेडियम में खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट में बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकारों ने अपनी टीम उतारी है। वहीं, टूर्नामेंट का समापन 15 मार्च को खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले से होगी।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now