तापसी पन्‍नू (Tapsee Pannu) स्‍टारर शाबाश मिठू (Shabaash Mithu) का ट्रेलर रिलीज़ हो गया, जिसकी काफी तारीफ हो रही है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम (India Women Cricket team) की दिग्‍गज बल्‍लेबाज मिताली राज (Mithali Raj) पर यह फिल्‍म बनी है, जिन्‍होंने हाल ही में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्‍यास लिया है।महान बल्‍लेबाज सचिन तेंदुलकर से लेकर बीसीसीआई अध्‍यक्ष सौरव गांगुली ने शाबाश मिठू के ट्रेलर की तारीफ की और टीम को शुभकामनाएं दी। सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट किया, 'शाबाश मिठू का ट्रेलर शानदार है। मिताली ने करोड़ों को सपना देखने और अपने जुनून का पीछा करने की प्रेरणा दी और मेरा ध्‍यान अब फिल्‍म देखने पर है। पूरी टीम को मेरी तरफ से शुभकामनाएं।'Sachin Tendulkar@sachin_rtThe #ShabaashMithuTrailer is heartwarming. Mithali has inspired millions to dream and follow their passion & I am looking forward to watch this movie. My best wishes to the entire team. twitter.com/SGanguly99/sta…Sourav Ganguly@SGanguly99bit.ly/ShabaashMithuT… #GirlWhoChangedTheGame@M_Raj03 @sachin_rt @taapsee @srijitspeaketh @AndhareAjit @priyaaven @Viacom18Studios @TSeries #ColosceumMedia3712248bit.ly/ShabaashMithuT… #GirlWhoChangedTheGame@M_Raj03 @sachin_rt @taapsee @srijitspeaketh @AndhareAjit @priyaaven @Viacom18Studios @TSeries #ColosceumMediaThe #ShabaashMithuTrailer is heartwarming. Mithali has inspired millions to dream and follow their passion & I am looking forward to watch this movie. My best wishes to the entire team. twitter.com/SGanguly99/sta…मिताली राज ने भी फिल्‍म के ट्रेलर को शेयर करते हुए अपनी भावनाएं जाहिर की हैं। मिताली ने ट्वीट किया, 'एक खेल, एक देश, एक लक्ष्‍य... मेरा सपना! टीम की आभारी हूं और आप सभी के साथ अपनी कहानी साझा करके उत्‍साहित हूं। शाबाश मिठू का ट्रेलर देखें।'Mithali Raj@M_Raj03One game, One nation, One ambition… My Dream!Grateful to the team & excited to share my story with you all!Check out #ShabaashMithuTrailer#GirlWhoChangedTheGame@taapsee @srijitspeaketh @AndhareAjit @priyaaven @Viacom18Studios @TSeries #ColosceumMedia bit.ly/ShabaashMithuT…2765650One game, One nation, One ambition… My Dream!Grateful to the team & excited to share my story with you all!Check out #ShabaashMithuTrailer#GirlWhoChangedTheGame@taapsee @srijitspeaketh @AndhareAjit @priyaaven @Viacom18Studios @TSeries #ColosceumMedia bit.ly/ShabaashMithuT…बीसीसीआई अध्‍यक्ष सौरव गांगुली ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शाबाश मिठू का ट्रेलर शेयर किया है।बता दें कि शाबाश मिठू का निर्देशन श्रीजीत मुखर्जी ने किया है। इस फिल्‍म का ट्रेलर प्रेरणादायी और प्रोत्‍साहित करने वाला है। इसमें तापसी पन्‍नू ने एक छोटे शहर की लड़की की भूमिका निभाई, जिसके सपने बड़े हैं। उसने पुरुष प्रधान दुनिया में अपनी खुद की जगह बनाई और भद्रजन के खेल को बदलना चाहा। यह फिल्‍म 15 जुलाई को सिनेमाघरों में लग जाएगी। तापसी पन्‍नू के अलावा मुमताज सरकार, विजय राज और बृजेंद्र काला भी इस फिल्‍म की स्‍टार कास्‍ट का हिस्‍सा हैं। ध्‍यान दिला दें कि मिताली राज ने इसी महीने अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास की घोषणा की। 16 साल की उम्र में 1999 में मिताली राज ने भारत के लिए डेब्‍यू किया था। उन्‍होंने अपने पहले ही वनडे मैच में आयरलैंड के खिलाफ शतक जमाया था। 23 साल के बाद मिताली ने अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से विदाई ली।