साल 2021 अपने अंतिम दिनों में है। ऐसे में इस महीने की शुरुआत में भारत के लिए 2021 वर्ष को लेकर सर्वे किये गए, जिसके परिणामों की घोषणा करते हुए, याहू ने खुलासा किया कि विराट कोहली (Virat Kohli), एमएस धोनी (MS Dhoni) और ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) के बाद सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) सबसे अधिक खोजे जाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की सूची में चौथे नंबर पर थे। इस उपलब्धि को लेकर सचिन ने अहम बयान दिया है।
सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट से 8 साल पहले साल 2013 में संन्यास लिया था। लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग अभी भी भारतीय दर्शकों में बरकरार है। बैकस्टेज विद बोरिया शो में उन्होंने इस प्यार को लेकर कहा कि मेरा पहला विचार होगा कि इतने प्यार और स्नेह के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। ऐसा करना जारी रखें क्योंकि इसके बहुत मायने हैं। जब मैं क्रिकेट खेल रहा था तब आपने मेरे पूरे करियर में मेरा साथ दिया था।
सचिन तेंदुलकर ने संन्यास के बाद के जीवन को अधिक महत्वपूर्ण मानते हुए कहा कि, 'यह मेरे जीवन की दूसरी पारी है। दूसरी पारी भी उतनी ही महत्वपूर्ण है या संभवत: पहली की तुलना में अधिक महत्वपूर्ण है। ऐसा इसलिए क्योंकि मेरे जीवन की पहली पारी में मेरी टीम में सिर्फ 14-15 सदस्य थे। यहां मेरे साथ 1.3 बिलियन से अधिक की टीम है। यह एक बड़ी टीम है, इसलिए बड़े प्रयास की आवश्यकता होगी। मैं ऐसा करने के लिए तैयार हूं और हर कोई जो इस टीम का हिस्सा बनने की उम्मीद कर रहा है, उसका स्वागत है।'
सचिन तेंदुलकर ने की थी मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी की तारीफ
सचिन ने मोहम्मद सिराज को लेकर कहा कि, 'उनके पैरों में एक प्रकार की रफ़्तार है जो मुझे काफी पसंद आती है। आप उनके रन अप को देखिये, आप उनकी पैरों की उर्जा देखिये और वह उस किस्म के गेंदबाज हैं जिससे आपको पता नहीं लगेगा कि वह दिन का पहला ओवर करवा रहें है या आखिरी ओवर। क्योंकि वह बल्लेबाज के ऊपर चढ़े रहते हैं जोकि मुझे काफी पसंद है।'