भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के लीजेंड सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) पिछले कुछ दिनों से जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं। 50 वर्षीय सचिन पिछले कुछ दिनों से वहां के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैंस के लिए साझा कर रहे हैं। बीते शनिवार (17 फरवरी) को सचिन अपनी पत्नी अंजलि और बेटी सारा के साथ सूर्य मंदिर के दर्शन करने पहुंचे थे।
सचिन के मंदिर के इस दौरे का एक वीडियो ट्विटर पर वायरल हो रहा है, जिसमें वहां मौजूद फैन ने खुद को उनका बहुत बड़ा फैन बताया। इस दौरान उन्होंने सचिन के पाँव भी छूने का प्रयास किया, लेकिन क्रिकेट के भगवान ने तुरंत हाथ जोड़कर सिर झुकाते हुए उन्हें ऐसा करने से रोक दिया।
फैन ने सचिन से बात करते हुए कहा,
हम बहुत बड़े फैन हैं आपके और यहाँ के पंडित जी भी।
इस दौरान सचिन और अंजलि ने मंदिर में जाकर भगवान का आशीर्वाद ग्रहण किया और पुजारी के साथ मिलकर धार्मिक गतिविधियों को पूरा किया था।
आप भी देखें यह वीडियो:
वहीं, बुधवार को सचिन तेंदुलकर गुलमर्ग में अपने फैंस के साथ गली क्रिकेट खेलते नजर हुए आए थे। उन्होंने कश्मीरी विलो के बल्लों की फैक्ट्री में का भी दौरा किया था।
सचिन ने कश्मीर में उतरने से पहले एक प्लेन से वीडियो शेयर किया था। विमान में सवार अन्य यात्रियों और चालक दल के सदस्यों ने भी 'सचिन-सचिन' के नारे लगाते हुए साथ उनका स्वागत किया था।
गौरतलब है कि राजकोट टेस्ट में भारत की इंग्लैंड के खिलाफ 434 रनों की रिकॉर्ड जीत ने सचिन तेंदुलकर का भी दिल जीत लिया था। उन्होंने टीम के शानदार ऑलराउंडर प्रदर्शन की जमकर तारीफ की थी। इसके अलावा उन्होंने रविचंद्रन अश्विन को टेस्ट फॉर्मेट में 500 विकेट लेने के लिए भी बधाई दी थी।
पांच मैचों की सीरीज का अब चौथा मैच 23 फरवरी से रांची में खेला जायेगा, जिसे जीतकर मेजबान टीम 3-1 की अजेय बढ़त हासिल करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।