श्रीलंका में सचिन तेंदुलकर अनोखा काम करते आये नजर, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है तस्वीर 

Neeraj
Photo Courtesy: Sachin Tendulkar Instagram
Photo Courtesy: Sachin Tendulkar Instagram

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) इन दिनों श्रीलंका के दौरे पर हैं। वहां सचिन पिछले कुछ दिनों से एक प्रमुख संस्था के साथ मिलकर सामाजिक कार्यों में जुटे हुए हैं। इस बीच उन्होंने सोशल मीडिया पर एक मजेदार तस्वीर शेयर की है जिसमें उनका एक अनोखा अंदाज देखने को मिला।

बता दें कि अपनी इस ट्रिप के दौरान सचिन ने पिछले दिनों छोटे-छोटे बच्चों के साथ समय बिताया और उनके साथ क्रिकेट भी खेला। साथ में उन्होंने बच्चों को क्रिकेट किटें भी बांटी और कुछ को अपने हाथों से खाना भी परोसते दिखाई दिए। इस बीच तेंदुलकर ने थोड़ा समय अपने लिए भी निकला और वह मस्ती के मूड में नजर आये।

दरअसल, शुक्रवार को दाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह पुलिस की ऑटो-रिक्शा ड्राइव करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान सचिन काले रंग की शर्ट और चश्मा पहने दिखाई दे रहे हैं। पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा,

मुंबईकर को मुंबई से बाहर ले जा सकते हूँ लेकिन....

गौरतलब है कि सचिन सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा सक्रिय रहते हैं और अपनी हर अपडेट को इसके जरिये फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। पिछले कुछ सालों से सचिन तेंदुलकर विश्वभर की कई अलग जगहों का दौरा कर रहे हैं। इस दौरान सचिन फैंस के साथ भी ऐतिहासिक जगहों की तस्वीरें साझा करते हैं और हर बार उनका कैप्शन काफी मजेदार रहता है।

श्रीलंका के खिलाफ सचिन तेंदुलकर के आंकड़ें

सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर के दौरान श्रीलंका के विरुद्ध 25 टेस्ट खेले जिसमें उन्होंने 60.45 की औसत से 1995 रन बनाये। इस दौरान उनके बल्ले से 9 शतक और 6 अर्धशतक निकले और 203 उनका सर्वाधिक स्कोर रहा है। वहीं, श्रीलंकाई टीम के खिलाफ सचिन ने 84 वनडे खेले और 43.84 की औसत से 3113 रन बनाये। इसमें आठ शतक और 17 अर्धशतक शामिल हैं और 138 उच्चतम स्कोर रहा है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now