केन्या में परिवार संग जंगल सफारी पर निकले सचिन तेंदुलकर, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें 

Neeraj
Picture Courtesy: Sachin Tendulkar Instagram
Picture Courtesy: Sachin Tendulkar Instagram

क्रिकेट के भगवान यानी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) इन दिनों अपने परिवार संग केन्या में छुट्टियां एन्जॉय कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने पत्नी अंजलि और बेटी सारा के साथ जंगल सफारी का भी लुत्फ उठाया जिसकी तस्वीरें सचिन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिये सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।

पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर को हमेशा से नई-नई जगहों पर घूमने का शौक रहा है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद से वह अक्सर अपनी पसंदीदा जगहों का दौरा करते हुए नजर आ रहे हैं। हाल ही में तेंदुलकर अपनी पत्नी और बेटी के साथ केन्या पहुंचे थे। 26 जून, सोमवार को इन सभी ने जंगल सफारी का आनंद लिया। इसकी कुछ तस्वीरें सचिन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा,

फैमिली फन, अंडर द मसाई मारा सन। (मसाई मारा के सूरज के नीचे, पारिवार संग मनोरंजन।)

इन तस्वीरों में सचिन खुद जीप चलाते दिखाई दे रहे हैं और अंजलि उनके बगल में बैठी हैं, जबकि सारा पीछे वाली सीट पर बैठी नजर आ रही हैं। इस पोस्ट में सचिन ने तेंदुए, जिराफ और शुतुरमुर्ग की तस्वीरें भी साझा की हैं।

बता दें कि मसाई मारा केन्या में स्थित है, यहाँ एक नेशनल पार्क भी मौजूद है जो कि अफ्रीकन सफारी के लिए काफी ज्यादा मशहूर है। मसाई मारा में चिंकारा, हाथी, चीता जैसे कई अन्य जीव भारी संख्या में पाए जाते हैं। इस नेशनल पार्क को शेरों का देश भी कहा जाता है। 1500 वर्ग किमी के इस छेत्र में 20 झुंडों में तकरीबन 500 शेर रहते हैं।

दिग्गज गोल्फर गैरी प्लेयर के साथ मिलकर सचिन तेंदुलकर ने खेला गोल्फ

बीते शनिवार को सचिन तेंदुलकर ने दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज गोल्फर गैरी प्लेयर के साथ मिलकर गोल्फ खेलने का लुत्फ उठाया था जिसकी तस्वीरें और वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। इस दौरान सचिन ने एक बेहतरीन शॉट भी लगाया था और प्लेयर से गोल्फ के बारे में कुछ जरुरी टिप्स भी लिए थे।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment