क्रिकेट के भगवान कहे जाने सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का आज 50वां जन्मदिन है। अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक लगाने वाले सचिन ने आज अपने उम्र का अर्धशतक पूरा कर लिया है। वैसे तो सचिन के नाम क्रिकेट के सभी बड़े रिकॉर्ड दर्ज है, मगर इन सबके इतर मास्टर ब्लास्टर के नाम कुछ ऐसे भी अनसुने और मजेदार रिकॉर्ड्स है, जिनके बारे शायद कम ही लोग जानते है।
आज हम उनके जन्मदिन पर बताएंगे सचिन से जुड़े 7 ऐसे ही अनसुने रिकॉर्ड्स जो कम ही बार सुने और कहे गए है।
सचिन के करियर से जुड़े 7 अनसुने रिकॉर्ड्स
1- सचिन 58 और 75 रन के स्कोर को छोड़, इंटरनेशनल क्रिकेट में 0–100 के बीच में सारे स्कोर बनाए हैं।
2- सचिन को उनके करियर में अंपायर द्वारा कम से कम 39 बार गलत आउट दिया गया है, और यहां हम कम से कम कह रहे है। शायद ये आंकड़ा उससे कई ज्यादा भी हो सकता है।
3- तेंदुलकर अपने रणजी करियर में केवल एक बार शून्य के स्कोर पर आउट हुए है, और उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाने वाले गेंदबाज थे, भुवनेश्वर कुमार।
4- साल 1992 में सचिन तेंदुलकर विश्व के पहले ऐसे बल्लेबाज बने थे, जिन्हें क्रिकेट इतिहास में थर्ड अंपायर द्वारा रन आउट करार दिया गया था। अंपायर कार्ल लाईबेनबर्ग ने सचिन को रन आउट घोषित किया था।
5- लिटिल मास्टर ने एकदिवसीय क्रिकेट में रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर से ज्यादा गेंदें फेंकी है। अख्तर ने जहां वनडे में 7764 गेंदें फेंकी हैं, तो वहीं सचिन ने 50 ओवर क्रिकेट में 8054 गेंदें डाली हैं। जो अख्तर के मुकाबले 290 गेंदें ज्यादा है।
6- सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के दिवंगत लीजेंड स्पिनर शेन वार्न के मुकाबले एकदिवसीय क्रिकेट में ज्यादा बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। वार्न ने अपने वनडे करियर में केवल एक ही बार 5 विकेट हॉल लिए हैं तो वहीं सचिन ने ये कारनामा दो बार किया है।
7- 1 मई को छोड़ कर सचिन ने अपने पूरे करियर में साल के हर दिन बल्लेबाजी की है (29 फरवरी को भी)।