पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान सलमान बट (Salman Butt) ने इशान किशन (Ishan Kishan) को लेकर भारतीय टीम प्रबंधन पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। बट ने कहा है कि किशन को उनके प्रदर्शन के अनुसार अब भी टीम में वैसी तरजीह नहीं दी जा रही है और उन्हें अब भी दूसरे विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है।
किशन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल ही में संपन्न हुई 3 मैचों की सीरीज में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था और इस श्रृंखला में प्लेयर ऑफ द सीरीज बने थे। किशन ने तीनों मैच में 50 या उससे अधिक रन बन कर भारत के लिए एक रिकॉर्ड भी कायम किया था। इस बाएं हाथ के ओपनर ने 3 मैच में कुल 184 रन बनाए थे। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले दूसरे और आखिरी टेस्ट में भी तेज तर्रार अर्धशतक जड़ा था।
इशान के साथ भारत की रणनीति समझ से परे– सलमान बट
अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए बट ने भारतीय थिंक टैंक पर निशाना साधा और कहा कि इशान किशन के साथ आजमाई जा रही रणनीति उनके समझ से परे है। बट ने कहा,
मैं इस बात से पूरी तरह सहमत हूं कि इशान के साथ किया जा रहा प्रयोग समझ से परे है। एक खिलाड़ी जो 200 रन बनाता है, उसे बाहर कर दिया जाता है, इसका मतलब क्या है? या तो वे ये मान ले कि किशन चाहे एक पारी में 1000 रन भी बना दें तो भी वे दूसरे ही विकल्प रहेंगे। ऐसा करने से आपको सर्वश्रेष्ठ बनने का अनुभव कभी नहीं होगा, आपको कभी नहीं लगेगा कि आपको आपके प्रदर्शन का पुरस्कार मिल रहा है। वर्तमान में एहसास होता है कि चाहे आप कुछ भी करें, आप दूसरे विकल्प के रूप में ही रहेंगे।
बट ने आगे जोड़ते हुए किशन का और समर्थन किया साथ ही साथ कप्तान रोहित शर्मा और अन्य खिलाड़ियों के लिए भी अपने सुझाव दे दिये। बट ने कहा,
वे अब बेंच स्तर के खिलाड़ी नहीं हैं। वे उससे अधिक हैं। दूसरे बात, मैं स्वीकार करता हूं कि रोहित एक बड़े खिलाड़ी हैं, लेकिन कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो लंबे समय से मौजूद हैं, लेकिन जब दबाव उन पर पड़ता है, वे सफलता नहीं प्राप्त कर पाते। खासकर नाॅकआउट चरणों में। इसपर काम करने की जरुरत है।