इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के 17वें संस्करण के सातवें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस (CSK vs GT) को 63 रनों से मात दी। मुकाबले में गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की थी। पहले खेलते हुए डिफेंडिंग चैंपियन सीएसके ने 6 विकेट खोकर 206 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। जवाबी पारी में गुजरात की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 143 रन ही बना पाई।
सीएसके की ओर से कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (46), रचिन रविंद्र (46 ) और शिवम दुबे (51) ने शानदार पारियां खेली। वहीं, युवा समीर रिजवी ने भी 14 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान छक्का लगाते ही वह एक खास क्लब में शामिल हो गए।
20 वर्षीय रिजवी ने अपने आईपीएल करियर में रन बनाने की शुरुआत छक्का लगाते हुए की। यह कारनामा करने वाले वह आईपीएल इतिहास के नौवें खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले आठ बल्लेबाजों ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत छक्का लगाने से की है।
इस लिस्ट में सबसे ऊपर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज रोब क्विनी हैं, जिन्होनें 2009 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए अपने आईपीएल करियर की शुरुआत कोलकाता नाइटराइडर्स के विरुद्ध छक्का लगाकर की थी। इसके बाद दूसरे नंबर पर केवॉन कूपर, तीसरे नंबर पर आंद्रे रसेल, चौथे पर वेस्टइंडीज के कार्लोस ब्रैथवेट, पांचवें पर अनिकेत चौधरी, छठे पर जेवन सियरलेस, सातवें पर सिद्देश लाड और आठवें पर श्रीलंका के महीश तीक्षणा का नाम शामिल है।
समीर रिजवी ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेलते हुए अपना आईपीएल डेब्यू किया था, लेकिन उस मैच में उनकी बल्लेबाजी नहीं आई थी। वहीं, गुजरात के खिलाफ जब उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका मिला, तो उन्होंने राशिद खान को टारगेट किया और उनके ओवर में दो छक्के लगाए। रिजवी 6 गेंदों में 14 रन बनाकर आउट हुए। मोहित शर्मा ने उनका विकेट निकाला था।