Asia Cup: "बाहर रखना मुश्किल" - वनडे टीम में शार्दुल ठाकुर की अहमियत बताते हुए भारतीय दिग्गज की बड़ी प्रतिक्रिया 

Barbados India West Indies Cricket
Barbados India West Indies Cricket

पूर्व भारतीय खिलाड़ी संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को लेकर बड़ी बात कही है। मांजरेकर ने कहा है कि वनडे वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) की दिशा में बढ़ रही टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के लिए ठाकुर अहम साबित होंगे। मांजरेकर का यह भी मानना है कि भारत की अंतिम एकादश से ठाकुर को बाहर रखना काफी मुश्किल होगा क्योंकि भारत की बल्लेबाजी क्रम में गहराई की समस्या जग जाहिर है।

सोमवार को भारत की एशिया कप टीम का ऐलान किया गया जिसमें ठाकुर को भी 17 सदस्यीय टीम का हिस्सा बनाया गया है। टीम में वो एक गेंदबाजी ऑलराउंडर के तौर पर शामिल किये गए हैं।

मैं शार्दुल ठाकुर को टीम का हिस्सा बनते देख रहा हूं - संजय मांजरेकर

स्टार स्पोर्ट्स/ईएसपीएन क्रिकइन्फो के 'सिलेक्शन डे लाइव' कार्यक्रम पर चर्चा के दौरान, मांजरेकर ने ठाकुर के टीम इंडिया के प्लेइंग XI में होने पर कहा,

मुझे लगता है कि शार्दुल अंतिम XI में रहने वाले हैं क्योंकि भारत को हमेशा बल्लेबाजी की गहराई को लेकर चिंता होगी। मैं उन्हें वहां प्रमुख रुप से देखता हूं।

मांजरेकर से पूछा गया कि वो कौन से तेज गेंदबाजों को चुनेंगे जिन्हें वे वनडे वर्ल्ड कप की दिशा में स्थायी रूप से अंतिम 11 का हिस्सा मानते हैं। इस पर उन्होंने कहा,

वर्तमान में, स्वाभाविक रूप से सफेद गेंद क्रिकेट में जसप्रीत बुमराह नंबर 1 पर हैं। मोहम्मद सिराज नंबर 2 हैं। फिर आपके पास मोहम्मद शमी और शार्दुल हैं। तो, अगर आपके पास एक समतल विकेट है तो आपका सीम अटैक कुछ इस प्रकार हो सकता है।

मांजरेकर ने तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की वापसी पर भी ख़ुशी जाहिर की और कहा,

मुझे खुशी है कि प्रसिद्ध कृष्ण वापस आ गए हैं। वे काफी अच्छे दिखे हैं और नए गेंद से अच्छी गेंदबाजी की है। अगर वह अहमदाबाद में गेंदबाजी करते हैं, तो उन्हें काफी उछाल मिलेगा और अपनी लंबाई का भी उपयोग कर सकते हैं। बहुत कम बार आप देखते हैं कि किसी भारतीय गेंदबाज ने गति और लंबाई का उपयोग करके प्रभाव डाला हो।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications