भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अगर केएल राहुल फिट हो जाते हैं तो फिर संजू सैमसन को वर्ल्ड कप टीम में शामिल नहीं किया जाएगा और ना ही एशिया कप के लिए उन्हें टीम इंडिया में जगह मिलेगी। आकाश चोपड़ा के मुताबिक अगर केएल राहुल उपलब्ध नहीं रहे तब संभावना है कि उन्हें दोनों ही टीमों में शामिल कर लिया जाए।
दरअसल संजू सैमसन का परफॉर्मेंस वेस्टइंडीज सीरीज के दौरान अच्छा नहीं रहा है। एक-दो पारियों के अलावा वो बाकी मैचों में नाकाम रहे हैं। ऐसे में उनके ऊपर काफी सवाल उठ रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ केएल राहुल की अगर बात करें तो वो इस वक्त अपनी इंजरी से उबर रहे हैं।
संजू सैमसन का सेलेक्शन केएल राहुल के ऊपर डिपेंड करता है - आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा के मुताबिक अगर केएल राहुल फिट हो गए तो फिर संजू सैमसन को टीम में जगह नहीं मिलेगी। हालांकि अगर केएल राहुल फिट नहीं हो पाए तो फिर सैमसन को टीम में शामिल किया जा सकता है। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,
इस वक्त की बात करें तो अगर केएल राहुल उपलब्ध रहते हैं तो फिर मैं संजू सैमसन को वर्ल्ड कप टीम में नहीं देख रहा हूं। इसके अलावा मैं उन्हें एशिया कप टीम में भी नहीं देख रहा हूं। हालांकि अगर केएल राहुल फिट नहीं हो पाते हैं तो फिर शायद आप उन्हें एशिया कप की टीम में देखें और वर्ल्ड कप टीम में भी शामिल किया जा सकता है। सबकुछ डिपेंड करता है कि केएल राहुल उपलब्ध रहते हैं या नहीं।
आपको बता दें कि इससे पहले पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने संजू सैमसन पर सवाल उठाया था। उन्होंने कहा था कि जब भी संजू सैमसन टीम में नहीं होते हैं तो हम उनके बारे में काफी बात करते हैं कि उन्हें मौका मिलना चाहिए था लेकिन उन्होंने खुद को मिले मौकों का बिल्कुल भी फायदा नहीं उठाया है।