टीम इंडिया से बाहर होकर गोल्फ के मैदान पर अपना दम दिखाता नजर आया स्टार खिलाड़ी, वीडियो आया सामने

(Photo Courtesy: Fourth Umpire Twitter)
(Photo Courtesy: Fourth Umpire X)

भारतीय टीम इस समय एशिया कप (Asia Cup) के दौरान एक्शन में नजर आ रही है। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया एक से बढ़कर एक मुकाबले खेल रही है। वहीं भारत के लिए इस टूर्नामेंट में लंबे समय बाद चोट से ठीक होकर केएल राहुल (KL Rahul) ने वापसी की है। उनकी वापसी के बाद भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को टीम से बाहर होना पड़ा है।

बीसीसीआई ने संजू को पहले ट्रैवलिंग रिजर्व के रूप में एशिया कप के लिए चुना था। लेकिन राहुल के वापसी के बाद वह बाहर हो गए हैं। वहीं टीम इंडिया से बाहर होकर संजू सैमसन गोल्फ के मैदान पर एक्शन में नजर आए हैं। संजू के गोल्फ खेलने का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।

गोल्फ के मैदान में संजू ने दिखाया दम

एशिया कप 2023 से बाहर होने के बाद संजू सैमसन दुबई की यात्रा पर हैं। दुबई में अपनी यात्रा के दौरान संजू गोल्फ के मैदान पर पहुंचे नजर आए। उनके गोल्फ खेलने का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। जिसमें संजू सैमसन गोल्फ खेलते हुए बड़े शॉट लगाते हुए दिख रहे हैं। फैंस को अपने चहेते संजू सैमसन का यह वीडियो काफी पंसद आ रहा है। वह इस वीडियो को देख संजू की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

आपको बता दें कि एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के मुकाबले के ठीक पहले श्रेयस अय्यर के चोटिल होने की खबर सामने आई है। ऐसे में अगर अय्यर की चोट गंभीर निकली तो संजू सैमसन को फिर से टीम इंडिया से बुलावा आ सकता है। हालांकि अभी यह हो पाएगा या नहीं इसपर कुछ भी कहा नहीं जा सकता है। क्योंकि अय्यर की चोट कितनी गहरी है इसे लेकर कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। गौरतलब है कि संजू सैमसन को भारत के वर्ल्ड कप टीम में भी जगह नहीं मिली है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now