संजू सैमसन के जन्मदिन पर उनकी पत्नी ने लुटाया प्यार, शेयर किया दिल छूने वाला वीडियो 

Neeraj
Photo Courtesy: charulatha_remesh Instagram Snapshots
Photo Courtesy: charulatha_remesh Instagram Snapshots

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) शनिवार, 11 नवंबर को अपना 29वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर फैंस और साथी खिलाड़ी उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं। वहीं, उनकी पत्नी चारुलता ने बेहद प्यारे अंदाज एक स्पेशल वीडियो शेयर करते हुए सैमसन को जन्मदिन की बधाई दी, जो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है।

चारुलता ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में दाएं हाथ के बल्लेबाज बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं और ज्यादातर समय वह नाचते हुए ही दिखाई दिए। उनका यह अंदाज फैंस को क्रिकेट के मैदान के अंदर और बाहर शायद ही पहले कभी देखने को मिला हो। वीडियो के कैप्शन में स्टार क्रिकेटर की पत्नी ने लिखा,

दुनिया आपका यह अंदाज और अधिक देखे। जन्मदिन मुबारक हो सबसे अच्छे दोस्त। मैं तुमसे प्यार करती हूँ।

गौरतलब है कि संजू-चारुलता ने करीब पांच सालों तक एक-दूसरे को डेट किया था और वे एक ही कॉलेज में पढ़ते थे। इसके बाद दोनों ने दिसंबर 2018 में शादी रचाई थी। इनकी जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते हैं और चारुलता कई मौकों पर सैमसन को चीयर करने के लिए स्टेडियम में मौजूद रही हैं।

आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करने वाले 29 वर्षीय बल्लेबाज पिछले दिनों सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में केरल की कप्तानी करते हुए नजर आये थे। उनकी अगुवाई में टीम का प्रदर्शन शानदार रहा था, उन्होंने खेले सात मैचों में छह में जीत हासिल की थी। हालाँकि, केरल दूसरे क्वार्टर फाइनल में असम के हाथों हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी।

टूर्नामेंट में सैमसन के प्रदर्शन की बात करें तो उन्हें खेले आठ मैचों की छह पारियों में 27.60 की औसत से 138 रन बनाये थे। इस दौरान उनके बल्ले से दो अर्धशतकीय पारियां निकली थी, जिसमें 55* रन उनका उच्चतम स्कोर रहा। वहीं, दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला अगस्त में आयरलैंड के विरुद्ध खेला था, उसके बाद से वह टीम से बाहर चल रहे हैं।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment