भारतीय टीम के साथ नजर आये 'संजू सैमसन', सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट

Photo Courtesy: Sanju Samson Instagram
Photo Courtesy: Sanju Samson Instagram

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) ने टीम इंडिया (Team India) के प्रैक्टिस सेशन की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें सभी खिलाड़ी ग्रीनफ़ील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में उनके बड़े से पोस्टर के सामने प्रैक्टिस करते दिख रहे हैं। बता दें कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली टीम इंडिया अभी केरल के तिरूवनंतपुरम में है और वहां पर सैमसन के चाहने वालों की संख्या हजारों में है।

Ad

बता दें कि भारतीय टीम आज वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) का अपना दूसरा मैच नीदरलैंड्स (IND vs NED) से वाली थी जो कि बारिश की भेंट चढ़ गया। मैच से पहले सभी खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस सेशन के दौरान कड़ी मेहनत की, लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। सैमसन द्वारा शेयर की तस्वीर में खिलाड़ी मैदान पर पसीना बहाते नजर आ रहे हैं। मैदान के बाहर की नीले रंग की दीवार पर सैमसन का एक बड़ा पोस्टर बना हुआ।

दाएं हाथ के बल्लेबाज ने पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,

टीम इंडिया के साथ भगवान के अपने देश में।
Ad

गौरतलब है कि सैमसन की गिनती मौजूदा समय में सबसे खतरनाक विकेटकीपर-बल्लेबाज के तौर पर होती है। वह नियमित तौर पर आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके बावजूद उन्हें एशियन गेम्स और वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट्स के लिए टीम में जगह नहीं दी गई। सैमसन को हाल में संपन्न हुए एशिया कप में बतौर रिज़र्व खिलाड़ी स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया था, लेकिन केएल राहुल के पूरी तरह से फिट होने के बाद उन्हें भारत वापस भेज दिया गया था।

वर्ल्ड कप के लिए टीम मैनेजमेंट ने केएल राहुल और इशान किशन को विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर जगह दी है। इन दोनों में से अगर टूर्नामेंट के दौरान कोई चोटिल हो जाता है तो सैमसन के बैकअप के तौर पर स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications