T20 सीरीज में सऊदी अरब की टीम का धमाकेदार प्रदर्शन, एक ही मैच में बना शतक और 5 विकेट का चौंकाने वाला रिकॉर्ड

Photo - Saudi Arabia Cricket Team
Photo - Saudi Arabia Cricket Team

थाईलैंड में 12 से 16 फरवरी तक 4 देशों की टी20 सीरीज खेली गई, जिसके फाइनल में सऊदी अरब ने मेजबान टीम को 8 विकेट से हराकर खिताब पर कब्ज़ा किया। भूटान ने मालदीव्स को 4 विकेट से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया। गौरतलब है कि इससे पहले 27 जनवरी से 11 फरवरी तक थाईलैंड में ही खेले गये 2024 ACC Men's Challenger Cup का खिताब भी सऊदी अरब ने ही जीता था।

Ad

लीग स्टेज में सऊदी अरब ने 3 मैचों में लगातार तीन जीत हासिल की थी और मालदीव्स को 98 रन, थाईलैंड को 5 विकेट एवं भूटान को 166 रनों से बुरी तरह हराया था। इसमें से भूटान के खिलाफ सऊदी अरब ने 221/3 का विशाल स्कोर बनाया था और उस मैच में वाजी उल हसन (62 गेंद 115*) ने धुआंधार शतक लगाया, वहीं गेंदबाजी में जैन उल अबिदीन ने सिर्फ 6 रन देकर 5 विकेट लिए थे। सऊदी अरब की तरफ से पहली बार किसी बल्लेबाज ने शतक लगाया और साथ ही पहली बार ही किसी गेंदबाज ने पारी में 5 विकेट लिए।

लीग स्टेज में थाईलैंड ने 3 मैचों में 2 जीत हासिल कर फाइनल में जगह बनाई थी। थाईलैंड ने भूटान को 10 विकेट और मालदीव्स को 8 विकेट से हराया था। इसके अलावा मालदीव्स ने भूटान को 9 विकेट से हराकर अंक तालिका में तीसरा स्थान हासिल किया था।

हालाँकि तीसरे स्थान के मुकाबले में भूटान ने मालदीव्स को 4 विकेट से हराकर चौंकाया। मालदीव्स ने पहले खेलते हुये 20 ओवर में 138/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में भूटान ने 19.2 ओवर में 6 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। भूटान के थिनले जामशो को 42 गेंदों में 64 रनों की तेज़ पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

फाइनल में थाईलैंड ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 104/9 का मामूली स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में सऊदी अरब ने 11.2 ओवर में ही सिर्फ 2 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। सऊदी अरब के उस्मान खालिद को 28 रन देकर 4 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

8 मैचों के इस टूर्नामेंट में सऊदी अरब के काशिफ सिद्दीकी ने सबसे ज्यादा 163 रन बनाये, वहीं गेंदबाजी में उस्मान खालिद ने सबसे ज्यादा 9 विकेट हासिल किये। पारी में सर्वाधिक स्कोर का रिकॉर्ड वाजी उल हसन (62 गेंद 115*) के नाम रहा, वहीं पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड जैन उल अबिदीन (5/6) के नाम रहा।

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications