भारत के गेंदबाज ने प्रमुख टूर्नामेंट के फाइनल में ली जबरदस्त हैट्रिक

Rahul
Photo Courtesy : BCCI Domestic
Photo Courtesy : BCCI Domestic

अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में आज विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। महाराष्ट्र (Maharashtra) और सौराष्ट्र (Saurashtra) के बीच यह खिताबी मुकाबला आज सुबह शुरू हुआ सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव उनादकट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। महाराष्ट्र के लिए सलामी बल्लेबाजी करने आये रुतुराज गायकवाड़ ने एक और शतकीय पारी खेली और महाराष्ट्र को मजबूत स्कोर की तरफ बढ़ाया लेकिन पारी के अंत में सौराष्ट्र के तेज गेंदबाज चिराग जानी (Chirag Jani) ने फाइनल में जबरदस्त रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने पारी के 49वें ओवर में लगातार तीन विकेट झटके और हैट्रिक अपने नाम की।

पहले बल्लेबाजी करते हुए महाराष्ट्र की टीम मजबूत स्कोर की तरफ बढ़ रही थी लेकिन चिराग जानी ने हैट्रिक लेकर टीम की बल्लेबाजी की कमर तोड़ कर रख दी। चिराग जानी ने 49वें ओवर में सबसे पहले सौरभ नावले और फिर राजवर्धन हांगर्ग़ेकर को क्लीन बोल्ड किया और तीसरे विकेट के रूप में विक्की ओस्तवाल को एलबीडबल्यू आउट किया। आपको बता दें कि चिराग जानी ने इस मैच में 10 ओवर के स्पेन में 1 मेडन के साथ 43 रन देकर तीन अहम विकेट अपने नाम किये। गेंदबाजी के अलावा फील्डिंग में भी वह शानदार रहे उन्होंने दो शानदार कैच और एक रन आउट भी अपने खाते में किया।

सौराष्ट्र के सलामी बल्लेबाज शेल्डन जैक्सन और हार्विक देसाई ने टीम को शानदार शुरुआत दी है। महाराष्ट्र द्वारा दिए गए 249 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सौराष्ट्र की टीम ने अभी तक 150 रनों का स्कोर पार कर लिया है। हार्विक देसाई 50 रन बनाकर आउट हुए तो शेल्डन जैक्सन भी अपने शतक की तरफ बढ़ रहें हैं। यदि सौराष्ट्र की टीम यह मुकाबला जीत जाती है तो साल 2007/08 के बाद उनका यह पहला ख़िताब होगा। सौराष्ट्र की टीम ने हाल साल 2020/21 की रणजी ट्रॉफी भी अपने नाम की थी।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment