न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम (New Zealand Womens Cricket Team) इस समय दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के दौरे पर है। इस दौरे पर कीवी टीम को तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। वहीं इसके शुरुआत से पहले न्यूजीलैंड के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल, टीम की विकेटकीपर बल्लेबाज बर्नाडाइन बेजुइडेनहाउट (Bernadine Bezuidenhout) दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से बाहर हो गई हैं। पोस्ट वायरल पेरिकार्डिटिस के कारण उन्हें न्यूजीलैंड टीम से बाहर होना पड़ा है।
दक्षिण अफ्रीका दौरे से बाहर हुईं बर्नाडाइन
बर्नाडाइन को इसको बता जोहन्सबर्ग में पता चला जब डॉक्टर्स ने उनका उनका स्पेशल स्कैन किया और परिस्थियों को देखा। डॉक्टरों के अनुसार बेजुइडेनहाउट को मैदान पर दोबारा वापसी करने में अभी कम से कम 4-6 हफ्तों का वक्त लगेगा। इसके बाद ही वह पूरी तरह से फिट होकर वापसी कर सकती है। कीवी टीम की इस विकेटकीपर बल्लेबाज को दक्षिण अफ्रीका में अपने परिवार के साथ थोड़ा समय बिताकर न्यूजीलैंड वापस लौट जाएंगी। वहीं उनके बाहर होने से कीवी टीम के कोच बेन सॉयर काफी निराश नजर आए।
उन्होंने कहा कि ‘हम उनके लिए वास्तव में काफी सोच रहे हैं। वह हमारे टीम की एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। हम बहुत निराश हैं कि वह इस दौरे पर हिस्सा नहीं ले पाएंगी। वह एक मजबूत व्यक्तित्व वाली महिला हैं और हम जानते हैं कि वह अपनी रिकवरी के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। अपना जिता संभव होगा उनका समर्थन करेंगे। हम दक्षिण अफ्रीका के डॉक्टरों के बहुत आभारी हैं जिन्होने बर्नी की बहुत अच्छी तरह से देखभाल किया और चुनौतीपूर्ण दिनों में उनका साथ दिया। उनके जगह ऑकलैंड हार्ट्स की विकेटकीपर बल्लेबाज इजी गेज जो वनडे टीम के लिए भी चुनी गई थी वह टी20 दौरे पर भी बनी रहेंगी।’
आपको बता दें कि न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम को 24 सितंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इस सीरीज का दूसरा मुकाबला 28 सितंबर को और तीसरा और आखिरी मुकाबला 1 अक्टूबर को खेला जाएगा।