पाकिस्तान के पूर्व स्टार दिग्गज आलराउंडर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) इस समय अमेरिका में टी10 मास्टर्स खेलने के लिए गए हुए हैं और इस दौरान उनकी मुलाकात बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और स्टार क्रिकेटर केएल राहुल के ससुर सुनील शेट्टी से मुलाकात हुई। दोनों के मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। शाहिद अफरीदी और सुनील की यह मुलाकात अमेरिका में हुई।
शाहिद अफरीदी और सुनील शेट्टी की हुई मुलाकात
पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज आलराउंडर शाहिद अफरीदी और बॉलीवुड एकटर सुनील शेट्टी बेहद संजीदगी से एक दूसरे से मिलते नजर आए। इस दौरान शाहिद अफरीदी ने अपनी बेटियों की मुलाकात भी सुनील शेटी से कराई। शाहिद अफरीदी इस दौरान अपनी बेटी को सुनील शेट्टी को सलाम करते नजर आ रहे हैं। सुनील शेट्टी भी शाहिद अफरीदी की बेटियों से प्यार से मिलते हैं और उनके सिर पर हाथ फेरते हैं।
सुनील शेट्टी वीडियो में काफी कुल लुक में नजर आ रहे हैं। उन्होंने इस दौरान बींच कलर की टीशर्ट और ब्राउन कल का ट्राउजर पहन रखआ है। इस दौरान सुनील शेट्टी चश्मा भी पहने हुए नजर आते है। वही शाहिद अफरीदी ब्लैक कलर की टीशर्ट और ब्लैक कलर का ट्राउजर पहने हुए नजर आते हैं।
आपको बता दें कि सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी की शादी भारत के स्टार क्रिकेटर केएल राहुल के साथ हुई है। केएल राहुल फिलहाल चोट के कारण टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। हालांकि उम्मीद लगाई जा रही है कि केएल राहुल एशिया कप 2023 से टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं। भारत में होने वाले आगामी वर्ल्ड कप 2023 से पहले केएल राहुल का फिट होना टीम इंडिया के लिए बहुत जरूरी है। केएल राहुल वनडे फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में खेलते हुए नजर आते हैं। ऐसे देखना दिलचस्प होगा कि केएल राहुल एशिया कप से पहले फिट हो पाते हैं या नहीं।