महिला प्रीमियर लीग (WPL 2024) के दूसरे सीजन का आगाज हो चुका है। इस सीजन के पहले मैच में मुंबई इंडियंस की टीम दिल्ली कैपिटल्स (MIW vs DCW) को चुनौती देने उतरी है। यह मुकाबला बेंगलूरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। पिछले सीजन की तरह इस सीजन की भी शुरुआत से पहले बीसीसीआई ने एक शानदार ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया, जिसमें शाहरुख़ खान, वरुण धवन, शाहिद कपूर, टाइगर श्रॉफ, कार्तिक आर्यन और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने परफॉर्म करते हुए फैंस का भरपूर मनोंरजन किया।
कार्तिक आर्यन, सिद्धार्थ मल्होत्रा, टाइगर श्रॉफ और वरुण धवन के बाद शाहिद कपूर ने परफॉर्म किया। उन्होंने अपनी फिल्म 'कबीर सिंह' के थीम म्यूजिक पर बाइक चलाते हुए धांसू एंट्री ली। इस दौरान फैंस का उत्साह देखने लायक रहा। शाहिद कपूर ने सबसे पहले अपनी फिल्म शानदार के गाने 'शाम शानदार' पर डांस किया। इसके बाद उन्होंने 'जब वी मेट' फिल्म के नगाड़ा बजा गाने पर अपने डांस मूव्स दिखाए।
सबसे आखिरी में बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख़ खान भी दर्शकों को एंटरटेन करने पहुंचे, जिनका सभी दर्शकों का बेसब्री से इंतजार था। शाहरुख़ ने सबसे पहले अपनी फिल्म 'पठान' का डायलॉग बोलकर दर्शकों का दिल जीता। फिर उन्होंने इसी फिल्म के मशहूर गाने झूमे जो पठान पर सबसे पहले डांस किया। इसके बाद वह जवान फिल्म के गाने 'रमैया वस्तावैया' पर थिरकते नजर आये। परफॉरमेंस के खत्म होने के बाद शाहरुख ने सभी टीमों के कप्तानों को स्टेज पर बुलाया और फिर कार्यक्रम का समापन किया।
आप भी देखें दोनों स्टार्स के डांस परफॉरमेंस के वीडियो:
गौरतलब है कि डब्लूपीएल के पिछले सत्र की तरह इस सीजन में भी पांच टीमों के बीच खिताबी जंग देखने मिलेगी। पहले मुकाबले में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है, जिसकी कप्तानी हरमनप्रीत कौर कर रही हैं। दूसरी तरफ दिल्ली की कमान ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर मेग लैनिंग के हाथों में है।