भारत में इस समय घरेलू क्रिकेट में रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2024) का आयोजन किया जा रहा है। रणजी ट्रॉफी की सबसे सफल टीम मुंबई के बाएं हाथ के दिग्गज स्पिनर शम्स मुलानी (Shams Mulani) को हाल ही में बीसीसीआई (BCCI) द्वारा आयोजित किये गए नमन अवॉर्ड्स में कई सम्मानों से नवाजा गया, जिसमें बेस्ट ऑलराउंडर के रूप में भी उन्हें मैडल दिया गया। इस कार्यक्रम के दौरान भारत के पूर्व कोच और मुंबई के दिग्गज ऑलराउंडर रह चुके रवि शास्त्री (Ravi Shastri) से उन्हें शाबाशी मिली। स्पोर्ट्सकीड़ा से खास बातचीत करते हुए उन्होंने इस सन्दर्भ अहम खुलासा किया।
बीसीसीआई द्वारा मिले अवॉर्ड और रवि शास्त्री से हुई मुलाकात को लेकर उन्होंने कहा कि, 'खेल के दिग्गज खिलाड़ियों के सामने सम्मान मिलना आपके लिए बेहतरीन होता है। रवि शास्त्री सर और सुनील गावस्कर सर वहां मौजूद थे। रवि शास्त्री सर मेरे दायें तरफ ही बैठे थे जब मैं अवॉर्ड लेकर आया तो उन्होंने मुझसे कहा कि, 'बहुत खूब यंग मैन, ऐसे ही खेलते रहो।' उन्होंने भी मुंबई के लिए काफी क्रिकेट खेला है और क्रिकेट के ऐसे दिग्गज खिलाड़ी से मिले सम्मान से मुझे बहुत ख़ुशी मिली है।'
भारतीय टीम के चयन पर बोले शम्स मुलानी
बाएं हाथ के दिग्गज ऑलराउंडर का प्रदर्शन पिछले कई वर्षों से बेहतरीन रहा है। वह भारतीय टीम के चयन के बेहद करीब है। इस सन्दर्भ में उन्होंने कहा कि, 'मैं कभी भी तेजी से टीम इंडिया में नहीं जाना चाहता क्योंकि मैं हमेशा प्रक्रिया में भरोसा रखता हूँ और लगातार प्रदर्शन मेरे हाथों में ही है। मुझे अच्छा लगेगा अगर मुझे भारत के लिए खेलने का मौका मिलता है तो लेकिन मेरा लक्ष्य हमेशा पिछले दिन से बेहतर प्रदर्शन करने पर ही रहता है। मैं अपने खेल को उस स्तर पर ले जाना चाहता हूँ, जहाँ मेरा चयन कहीं से भी हो जाए। मैं इसके लिए तैयार रहूँगा भले ही मुझे किसी भी टीम का प्रतिनिधित्व करना पड़े।'