भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने अपनी मंगेतर मिताली पारुलकर के साथ शादी कर ली है। सोमवार, 27 फरवरी को महाराष्ट्र के कर्जत में दोनों ने सात फेरे लिए। केएल राहुल (KL Rahul) और अक्षर पटेल (Axar Patel) के बाद इस साल शादी करने वाले शार्दुल टीम इंडिया के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। शार्दुल-मिताली मराठी रीति-रिवाजों से शादी के बंधन में बंधे और दोनों की शादी की तस्वीरें भी सामने आ गई हैं।
इस शादी की तैयारियां कई महीने पहले से चल रही थीं और आज धूमधाम से यह संपन्न हुई। बता दें कि, शादी से पहले हुए प्री-वेडिंग कार्यकर्मों में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर भी पहुंचे थे और सभी ने मिलकर काफी एन्जॉय भी किया था। शादी के कुछ समय के बाद, दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने तस्वीरें शेयर की हैं जो कि तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
शादी की तस्वीरों को साझा करते हुए शार्दुल ने कैप्शन में लिखा,
मैंने आपके प्रकाश की सराहना करना सीखा, जब मैंने तुम्हारी छाया का सामना किया। अच्छे और बुरे समय में सुख और दुख में, मैं वादा करता हूँ कि अब से अंत तक आपका दोस्त बनकर रहूँगा।
लॉर्ड शार्दुल की इस पोस्ट पर फैंस अपना खूब प्यार बरसा रहे हैं और कमेंट करके उनको इस खास मौके की बधाई भी दे रहे हैं। भारतीय खिलाड़ियों में विराट कोहली, युजवेंद्र चहल और शिखर धवन ने भी कमेंट करके ठाकुर को शादी के लिए बधाई दी है।
वहीं, अगर बात क्रिकेट की करें तो शार्दुल ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच 24 जनवरी, 2023 को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। 31 वर्षीय गेंदबाज अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलता हुआ नजर आएगा, जिसकी शुरुआत 17 मार्च से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच से होगी।