भारतीय टीम को देखकर ऐसा नहीं लग रहा था कि ये एशिया कप जीतेंगे...पाकिस्तान से आया बयान

Sri Lanka Asia Cup Cricket
भारतीय टीम ने जीता एशिया कप का टाइटल

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने एशिया कप (Asia Cup) का टाइटल अपने नाम कर लिया है और इसको लेकर लगातार प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। इसी कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि एशिया कप के आगाज से पहले इंडियन टीम को देखकर ऐसा बिल्कुल भी नहीं लग रहा था कि वो ये टाइटल जीतेंगे लेकिन जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ता गया, टीम लय में आती गई।

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने एशिया कप का टाइटल जीत लिया है। भारतीय टीम ने श्रीलंका को फाइनल मुकाबले में 10 विकेट से बुरी तरह हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम सिर्फ 50 रन पर सिमट गई। भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट चटकाए।

एशिया कप में भारतीय टीम की स्ट्रेंथ वापस आ गई - शोएब अख्तर

शोएब अख्तर के मुताबिक जब एशिया कप का आगाज हुआ था तब शायद बहुत कम लोगों ने सोचा होगा कि भारतीय टीम ये एशिया कप जीत लेगी। उन्होंने जी न्यूज पर बातचीत के दौरान कहा,

भारत की टीम एशिया कप में सबसे बेस्ट निकली लेकिन टूर्नामेंट से पहले ऐसा बिल्कुल भी नहीं लग रहा था। मैं यही सोच रहा था कि ये क्या टीम है, कुछ समझ नहीं आ रहा है। हालांकि जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ता गया भारत की स्ट्रेंथ वापस आती गई। स्ट्रेंथ के साथ टीम का कॉम्बिनेशन भी वापस आता गया और कॉम्बिनेशन के साथ परफॉर्मेंस वापस आती गई और परफॉर्मेंस के बाद टीम का कॉन्फिडेंस काफी ज्यादा बढ़ गया। हालांकि भारत को चाहिए को इस जीत को ज्यादा बढ़ा-चढ़ाकर पेश ना करें और अपनी टीम पर प्रेशर बनाकर रखें। अगर इसी बेहतरीन एप्रोच के साथ भारतीय टीम वर्ल्ड कप में जाएगी तो फिर उन्हें कोई नहीं रोक सकता है। आप लगातार मुकाबले जीत सकते हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now