'टी20 वर्ल्ड कप 2022 में जगह न मिल पाने पर निराश हुआ था' - श्रेयस अय्यर

India v England - 2nd T20 International
India v England - 2nd T20 International

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में टीम इंडिया (Team India) को सेमीफाइनल में इंग्लैंड (England) के हाथों एक शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी। भारतीय टीम के खिलाड़ियों का वर्ल्ड कप जीतने का सपना एक बार फिर टूटा लेकिन इस विश्व कप में शामिल नहीं किये गए श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का सपना वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले ही टूट गया था। क्रिकेट के एक बड़े इवेंट में अपना नाम न देखकर श्रेयस अय्यर को निराशा हुई थी लेकिन उन्होंने इससे सबक लिया और अपने आप को पहले से बेहतर बनाने का अभ्यास जारी रखा। हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में न चुने जाने को लेकर अहम बयान दिया है।

श्रेयस अय्यर टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में भारतीय टीम के एक मजबूत खिलाड़ी बनते जा रहे हैं लेकिन टी20 क्रिकेट में उनका प्रदर्शन अभी तक औसतन ही रहा है, जिसके चलते उन्हें टी20 विश्व कप 2022 में भी जगह नहीं मिली थी। मध्यक्रम के बल्लेबाज ने इसको लेकर कहा है कि, 'यह मेरे लिए निराशाजनक था। यह कुछ ऐसा सपना है जिसे आप एक बच्चे के रूप में देखते हैं। टीम के लिए मैच जीतना भी कुछ ऐसा ही है, जो आपको शांति प्रदान करता है। लेकिन ऐसा नहीं था कि मैं पूरी तरह से डिमोटिवेट हो गया था। मैंने इस बात को अपने दिमाग में नहीं आने दिया।'

श्रेयस अय्यर ने अपने आपको मोटिवेट किया और बताया कि, 'मैं बस अपना कार्य सही कर रहा था। मैंने खुद पर ध्यान दिया और ब्रेक लेने के बाद घरेलू क्रिकेट जाकर खेला। घरेलू क्रिकेट ने मुझे अपने कौशल को निखारने के लिए और समय दिया। बाहर जो बातें होती हैं, वे मुझे प्रेरित करती हैं। जितने ज्यादा लोग मेरे बारे में बात करते हैं, मैं उन्हें सुनता हूं। मैं खुद से कहता हूं कि मुझे उन्हें गलत साबित करने की जरूरत है। जब भी मैं नेट्स में या मैच में बल्लेबाजी करता हूं तो मैं इसी तरह से अपने आप से संपर्क करता हूं।'

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now