‘शुभमन गिल को अभी बहुत कुछ सीखना है’, पूर्व दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज ने भारतीय बल्लेबाज पर दी अपनी प्रतिक्रिया

India v New Zealand: Semi Final - ICC Men
शानदार फॉर्म में हैं शुभमन गिल

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को शुभमन गिल (Shubman Gill) के रूप में एक नायाब युवा सितारा मिला है। इस प्रतिभाशाली युवा बल्लेबाज का बल्ला पिछले कुछ समय से क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में जमकर चल रहा है। गिल ने अपने कमाल की बल्लेबाजी से कई क्रिकेट दिग्गजों को अपना फैन बनाया है। हालांकि उनके इस कमाल की बल्लेबाजी के बीच पूर्व दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज एबी डीविलियर्स (Ab De Villers) ने गिल की बल्लेबाजी को लेकर बड़ा बयान दिया है। डीविलियर्स ने कहा कि शुभमन को अभी बहुत कुछ सीखना है।

इंडिया टुडे से शुभमन गिल की बल्लेबाजी को लेकर बात करते हुए एबी डीविलियर्स ने कहा कि ‘मुझे शुभमन गिल को बल्लेबाजी करते देखना पसंद है। वह बिल्कुल शानदार खिलाड़ी है। उसे अभी भी बहुत कुछ सीखना है लेकिन उसने दिखाया है कि क्रिकेट की किताब के सभी शॉट्स उसके पास हैं जो किसी खिलाड़ी को सफल होने के लिए चाहिए।’

एबी डीविलियर्स ने शुभमन गिल को लेकर आगे कहा कि ‘यह सिर्फ उसे सबकुछ संतुलित करने के बारे में यह गेम के लय को समझने की बात है। वह अपने गेम को बहुत अच्छी तरह से समझता है और मुझे लगता है कि वह भविष्य में भारतीय टीम के लिए बहुत रन बनाएगा।’

एबी डीविलियर्स जैसे दिग्गज से शुभमन गिल के लिए तारीफ मिलना युवा बल्लेबाज के लिए बड़ी बात है। भारत के शानदार वर्ल्ड कप 2023 अभियान में भी शुभमन गिल ने अपना महत्वपूर्ण योगदान निभाया था। गिल ने रोहित शर्मा के साथ मिलकर भारत को कई मैचों में शानदार शुरुआत दिलाई। वर्ल्ड कप में शुभमन गिल ने 9 मुकाबले खेले। इसमें उन्होंने 4 अर्धशतक की मदद से 354 रन बनाए।

वर्ल्ड कप में गिल ने पूर्व दक्षिण अफ्रीकी सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला का रिकॉर्ड भी तोड़ा था। दरअसल, शुभमन गिल वर्ल्ड कप में ही वनडे में सबसे तेज 2 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications