घरेलू क्रिकेट में लिए सबसे ज्‍यादा विकेट, टीम इंडिया में वापसी के लिए पूरा जोर लगा रहा तेज गेंदबाज

सिद्धार्थ कौल ने भारतीय टीम के लिए कुल 6 अंतरराष्‍ट्रीय मैच खेले
सिद्धार्थ कौल ने भारतीय टीम के लिए कुल 6 अंतरराष्‍ट्रीय मैच खेले

पंजाब के अनुभवी तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल (Siddharth Kaul) ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया और अब भारतीय टीम (India Cricket Team) में वापसी पर नजरें गढ़ाए हुए हैं। सिद्धार्थ कौल सैयद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) के इतिहास में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। इसके अलावा विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में वो 150 विकेट का आंकड़ा पार करने वाले पहले गेंदबाज बने।

सैयद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी में कौल ने 87 मैचों में 18.25 की औसत से 120 विकेट लिए। वहीं विजय हजारे ट्रॉफी में कौल ने 75 मैचों में 20.21 की औसत से 155 विकेट लिए। कौल ने भारत के लिए तीन वनडे और तीन टी20 इंटरनेशनल मैच खेले। जहां वनडे क्रिकेट में वो एक भी विकेट लेने में नाकाम रहे, वहीं टी20 प्रारूप में उन्‍होंने तीन अंतरराष्‍ट्रीय विकेट लिए।

सिद्धार्थ कौल को आरसीबी ने रिलीज किया और उन्‍हें उम्‍मीद है कि आईपीएल 2024 नीलामी में अच्‍छी खरीदार मिलेगा। सिद्धार्थ कौल की उम्र 33 हो चुकी है और स्‍पोर्ट्सकीड़ा से एक्‍सक्‍लूसिव बातचीत में तेज गेंदबाज ने कहा कि उनमें भारत के खेलने की आग अब भी बरकरार है।

सिद्धार्थ कौल ने अपनी फिटनेस के बारे में बात करते हुए कहा, 'मैंने अपने खेल का ज्‍यादा आनंद उठाना शुरू कर दिया है। मैंने अपने शरीर को ज्‍यादा समझना शुरू कर दिया है। कहते हैं कि जब आप 30 के हो जाएं तो ज्‍यादा परिपक्‍व हो जाते हैं। ऐसा मेरे साथ हुआ। मैं ज्‍यादा परिपक्‍व हुआ हूं। हाल ही में नोवाक जोकोविच ने कहा कि वो 35 साल में नए 25 जैसा महसूस कर रहे हैं। मैं भी उसी मानसिकता पर चल रहा हूं। मैं खुद को तैयार कर रहा हूं।'

सिद्धार्थ कौल ने साथ ही बताया कि अनुभवी गेंदबाज होने के नाते उनकी क्‍या जिम्‍मेदारी बनती है। तेज गेंदबाज ने कहा, 'अनुभवी होने का मतलब है कि हर कोई आपको देख रहा है। अगर मैं प्रदर्शन करूंगा तो पूरी टीम में जोश भरेगा। युवा सोचेंगे कि सीनियर खिलाड़ी प्रदर्शन कर रहा है तो वो भी जोश से भर जाते हैं। हां दबाव होता है, लेकिन आपको पता है कि किन बाधाओं को पार करना है। मैं अब बड़ी बात सोच रहा हूं। मैं सिर्फ आईपीएल नहीं बल्कि भारतीय टीम के बारे में सोच रहा हूं। अगर मैं लगातार अच्‍छा प्रदर्शन करूंगा तो भारतीय टीम से जरूर बुलावा आएगा। हां, मुझे उम्‍मीद है कि टीम प्रबंधन का विश्‍वास हासिल करूं। आईपीएल में मेरे साथ ऐसा हो चुका है।'

भारतीय टीम में वापसी के बारे में बातचीत करते हुए 33 साल के सिद्धार्थ कौल ने कहा, 'मैं अपना 110 प्रतिशत दे रहा हूं। मुझे जब भी मौका मिलेगा तो अपना 110 प्रतिशत दूंगा। अगर आप मुझे मौका देंगे तो लगातार सुधार करूंगा। मैं अपनी फिटनेस पर कड़ी मेहनत कर रहा हूं। मेरा मानना है कि कभी हिम्‍मत नहीं हारना है। मैं उस दरवाजे को तोड़ने की कोशिश करूंगा। मैं इतने जोर से उस दरवाजे को तोड़ना चाहूंगा ताकि लोग कहें कि भाई आप आइए और प्रदर्शन करें। मैं ऐसा कुछ हासिल करना चाहता हूं।'

Quick Links

App download animated image Get the free App now