हरारे स्पोर्ट्स क्लब में जिम्बाब्वे और आयरलैंड (ZIM vs IRE) के बीच टी20 सीरीज के सभी तीन मुकाबले आयोजित होंगे। पहले मुकाबला मेजबान टीम जिम्बाब्वे ने 1 विकेट से अपने नाम किया। उस मुकाबले में कप्तान सिकंदर रजा का बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन देखने को मिला था। सिकंदर रजा ने बल्लेबाजी में 65 रनों की पारी खेली तो गेंदबाजी में 28 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किये थे लेकिन इसके साथ ही पहले मैच में उनका झगड़ा आयरलैंड के दो खिलाड़ियों से हुआ और अब आईसीसी ने उस झगड़े की सजा सिकंदर रजा को सुनाई है।
दरअसल, आयरलैंड द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करते हुए 14वें ओवर में सिकंदर रजा ने सिंगल लिया लेकिन गेंदबाज जोश लिटिल के साथ उनकी अनबन शुरू हुई। उसके बाद कर्टिस कैम्फर और रजा के बीच भी तनातनी देखने को मिली। इस झगड़े के बीच अंपायर आये और उन्होंने मामले को शांत करवाया लेकिन सिकंदर रजा का गुस्सा यहीं नहीं रुका उन्होंने दोनों खिलाड़ियों की तरफ बल्ला दिखाया जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ ली। अंत में अंपायर ने आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टर्लिंग के साथ लम्बी बातचीत कर मामले को शांत किया।
तीनों खिलाड़ियों की इस झड़प पर आईसीसी ने समीक्षा की और फैसला लिया कि सिकंदर रजा की 50% मैच फीस और 2 डीमेरिट पॉइंट्स दिए। पिछले 24 महीने में सिकंदर रजा के कुल 4 डीमेरिट अंक हो चुके है जिसके चलते उन्हें इस टी20 सीरीज के दूसरे और तीसरे मैच के लिए बैन कर दिया गया है। सिकंदर रजा के स्थान पर सीन विलियम्स को स्टैंड इन कप्तान बनाया गया है। जोश लिटिल और कर्टिस कैम्फर पर भी 15% मैच फीस और 1-1 डीमेरिट पॉइंट दिया गया है और पिछले 24 महीने में यह पहली बार जब इन खिलाड़ियों पर इस तरह का जुर्माना लगाया गया है।
जिम्बाब्वे और आयरलैंड के बीच आज दूसरा टी20 मुकाबला खेला जा रहा है, जबकि तीसरा मैच 10 दिसंबर को खेला जायेगा।