जिंबाब्वे क्रिकेट टीम (Zimbabwe Cricket Team) के ऑलराउंडर सिकंदर रजा (Sikandar Raza) ने अपने देश के लिए खेलते हुए बड़ा रिकॉर्ड कायम किया है। नीदरलैंड (Netherland Cricket Team) के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के क्वालीफायर मुकाबले में रजा ने एकदिवसीय क्रिकेट में जिंबाब्वे के लिए सबसे तेज शतक जड़ने का कीर्तिमान हासिल कर लिया है। हाल ही में ये रिकॉर्ड उनको हमवतन खिलाड़ी सीन विलियम्स (Sean Williams) ने अपने नाम किया था, जिन्होंने ये उपलब्धि नेपाल (Nepal Cricket Team) के खिलाफ खेले क्वालीफायर मुकाबले में हासिल की थी।
मंगलवार को हरारे में खेले इस क्वालीफायर मैच में रजा ने केवल 54 गेंदों में शतक जड़ कर इस खास लिस्ट में सबसे टाॅप पर अपनी जगह बना ली। रजा ने 102 रनों की नाबाद पारी खेली।
रजा के साथ 4 खिलाड़ी बना चुके है जिंबाब्वे के लिए तेज शतक
54 गेंदों में 102 रनों की मैच जिताऊ पारी खेल कर रजा अब जिंबाब्वे के लिए सबसे तेज शतक बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में सबसे ऊपर पहुंच गए है, मगर उनसे पहले 4 और खिलाड़ी हैं, जिन्होंने वनडे क्रिकेट में जिंबाब्वे के लिए तेज शतक लगाए हैं।
इस लिस्ट में रजा के बाद दूसरे नंबर पर सीन विलियम्स का नाम आता है, जिन्होंने नेपाल के खिलाफ पिछले मुकाबले में 70 गेंदों में शतक लगा कर इस लिस्ट को टॉप किया था, मगर अब रजा के सबसे तेज शतक ने उन्हें दूसरे पायदान पर ला खड़ा किया है। वहीं लिस्ट में तीसरे नंबर पर रेगिस चकाब्वा का नाम शुमार है, जिन्होंने साल 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए 73 गेंदों में शतक लगाया था।
चौथे नंबर पर एक बार फिर सीन विलियम्स का नाम आता है, जिन्होंने साल 2019 में यूएई के खिलाफ 75 गेंदों में शतक जड़ा था। टॉप 5 सबसे तेज शतक लगाने वाले जिंबाब्वे खिलाड़ी में आखिरी नंबर पर ब्रैंडन टेलर का नाम आता है, जिनके द्वारा साल 2015 में आयरलैंड के खिलाफ 79 गेंदों में शतक जड़ा गया था।
बता दें कि इस विश्व कप 2023 क्वालीफायर मुकाबले में नीदरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए, अपने निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट खो कर 315 रन बनाये थे। जिसके जवाब में जिंबाब्वे की टीम ने सिकंदर रजा के तेज तर्रार शतक की बदौलत 55 गेंद शेष रहते ही 316 रनों के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया।