SL vs ZIM: ज़िम्बाब्वे के वनडे कप्तान की हुई वापसी, दिग्गज खिलाड़ी चोट के चलते हुआ बाहर

South Africa v Zimbabwe - ICC Men
लंबे समय बाद क्रेग इर्विन की हुई वापसी

जिम्बाब्वे को श्रीलंका (Zimbabwe vs Sri Lanka) के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए जिम्बाब्वे ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। जिम्बाब्वे के लिए बड़ी खुशखबरी यह है कि उनकी वनडे टीम में कप्तान क्रेग इर्विन (Craig Ervine) की वापसी हुई है। वह इस दौरे पर जिम्बाब्वे की वनडे टीम की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे। क्रेग इर्विन इससे पहले पिछले साल आयरलैंड के खिलाफ हुई सीरीज में चोटिल हो गए थे। इस चोट के कारण वह काफी महीनों तक टीम से बाहर रहे।

जिम्बाब्वे और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज होना है। इस सीरीज का पहला मुकाबला 6 जनवरी को खेला जाएगा। इसके बाद 8 जनवरी को दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 11 जनवरी को खेला जाएगा। वनडे सीरीज के बाद श्रीलंका और जिम्बाब्वे के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज भी होगी। जिसकी शुरुआत 14 जनवरी से होने होगी। वनडे और टी20 सीरीज के सभी मुकाबले कोलंबो के आर प्रेमदासा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे।

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में जिम्बाब्वे टीम की कप्तानी टीम के दिग्गज आलराउंडर सिकंदर रजा करेंगे। वनडे सीरीज में क्रेग इर्विन के अलावा घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले ऑफ स्पिनर तपीवा मुफुद्जा को भी शामिल किया गया है। उनके अलावा तेज गेंदबाज फरज अकरम को भी वनडे टीम में शामिल किया गया है जिन्होंने अपने टी20 इंटरनेशनल डेब्यू में सभी को काफी प्रभावित किया था। हालांकि जिम्बाब्वे टीम के दिग्गज खिलाड़ी सीन विलियम्स चोट से पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं। जिस कारण वह श्रीलंका दौरे पर टीम का हिस्सा नहीं बन पाए हैं।

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ज़िम्बाब्वे टीम

क्रेग एर्विन (कप्तान), फ़राज़ अकरम, रयान बर्ल, जॉयलॉर्ड गुम्बी, ल्यूक जोंगवे, ताकुदज़्वानाशे कैटानो, टी कामुनहुकाम्वे, क्लाइव मदांडे, वेलिंगटन मसाकाद्जा, तापिवा मुफद्ज़ा, टोनी मुनयोंगा, ब्लेसिंग मुज़राबानी, रिचर्ड एनगारवा, सिकंदर रजा, मिल्टन शुम्बा।

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ज़िम्बाब्वे टीम

सिकंदर रज़ा (कप्तान), ब्रायन बेनेट, रयान बर्ल, क्रेग एर्विन, जॉयलॉर्ड गम्बी, ल्यूक जोंगवे, टी कामुनहुकाम्वे, क्लाइव मदांडे, वेलिंगटन मसाकाद्जा, कार्ल मुंबा, टोनी मुनयोंगा, ब्लेसिंग मुज़राबानी, आइंस्ले एनडलोवु, रिचर्ड एनगार्वा, मिल्टन शुम्बा

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications