न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम ने टी20 सीरीज के दूसरे मैच में भी श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम को मात देकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। कोलोंबो के पी सारा ओवल में खेले गए दूसरे मैच को भी मेहमान टीम ने 8 विकेट से अपने नाम कर लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 118 रन बनाये और कीवी टीम के सामने एक आसान सा लक्ष्य रखा, जिसे मेहमान टीम ने 19वें ओवर की चौथी गेंद पर 8 विकेट शेष रहते प्राप्त कर लिया और सीरीज पर अपना कब्ज़ा बना लिया है।
न्यूजीलैंड टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही। पहले 3 विकेट मात्र 14 रनों पर गंवा दिए। चमारी अट्टापट्टू 2 रन बनाकर रन आउट हुई तो विश्मि गुणारत्ने ने 7 रन बनाये। नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आई। हर्षिता मडावी ने 23 रनों की अहम पारी खेली लेकिन कविशा दिलहारी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गई। हसीनी परेरा ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाये, तो अंत में नीलाक्षी डी सिल्वा ने 22 व अनुष्का संजीवनी ने नाबाद 18 रन का योगदान देते हुए टीम का स्कोर 120 के करीब पहुंचा दिया। कीवी टीम की तरफ से लिया ताहुहू ने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किये।
119 रनों के लक्ष्य के जवाब में मेहमान टीम ने शानदार शुरुआत की। बर्नाडाइन बेज़ुइडेनहुट ने 24 रन बनाते हुए सूजी बेट्स के साथ 48 रनों की अहम साझेदारी की। इसके बाद सूजी बेट्स और मेलिया केर के बीच 59 रनों की जबरदस्त साझेदारी हुई। इसी दौरान बेट्स ने अपना अर्धशतक पूरा किया और उन्होंने 53 गेंदों पर 52 रनों की अहम पारी खेली। 2 विकेट गिरने के बाद मेलिया केर ने नाबाद 33 और कप्तान सोफी डिवाइन ने 5 रन बनाते हुए मैच को जीत लिया। श्रीलंका की तरफ से कविशा दिलहारी और इनोका राणावीरा को 1-1 विकेट मिला। दोनों टीमों के बीच सीरीज का अगला मैच 12 जुलाई को खेला जायेगा।