SL-W vs NZ-W : श्रीलंका की टी20 मैच में ऐतिहासिक जीत, अट्टापट्टू की तूफानी पारी से पहली बार न्यूजीलैंड को हराया

Rahul
Photo Courtesy : Getty Images via ESPNcricinfo
Photo Courtesy : Getty Images via ESPNcricinfo

कोलोंबो के पी सारा ओवल मैदान पर श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम (Sri Lanka Women's Cricket Team) और न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम (New Zealand Women's Cricket Team) के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज खेला गया। कीवी टीम ने पहले दो मुकाबलों में जीत दर्ज कर सीरीज में अजेय बढ़त बनाई हुई थी लेकिन तीसरे मैच में मेजबान टीम ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है। श्रीलंका ने पहली बार न्यूजीलैंड को टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में मात दी है। श्रीलंका की तरफ से कप्तान चमारी अट्टापट्टू ने 80 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसके बदौलत न्यूजीलैंड को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और कीवी टीम के सलामी बल्लेबाजों ने अपनी टीम को बेहतरीन शुरुआत की। सूजी बेट्स और इसाबेल गेज ने 6 ओवर में 43 रन जोड़े। इसाबेल गेज 13 रन और मेलिया केर 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गई सूजी बेट्स ने भी 37 रनों की अहम पारी खेली, तो कप्तान सोफी डिवाइन ने 25 गेंदों पर 46 रनों की तूफानी पारी खेली अपनी टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुँचाया। कीवी टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोते हुए 140 रन बनाये। श्रीलंका के लिए गेंदबाजी में इनोका राणावीरा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके।

141 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई सलामी बल्लेबाजों ने रिकॉर्ड तोड़ साझेदारी की। मेहमान टीम श्रीलंका का एक भी विकेट लेने में सफल नहीं हो पाई और श्रीलंका ने 15वें ओवर की तीसरी गेंद पर मुकाबले को 10 विकेट से अपने नाम कर लिया। कप्तान चमारी अट्टापट्टू ने 47 गेंद खेलते हुए 80 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें 13 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। दूसरे छोर पर हर्षिता समरविक्रामा ने 40 गेंदों पर 49 रन बनाये जिसमें केवल 7 चौके ही शामिल रहे।

आपको बता दें कि श्रीलंका ने टी20 सीरीज से पहले हुई वनडे सीरीज में पहली बार न्यूजीलैंड को मात दी और एकदिवसीय श्रृंखला को अपने नाम कर लिया और अब टी20 फॉर्मेट में भी उन्होंने पहली बार कीवी टीम के खिलाफ मुकाबला जीता है।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment