विश्‍व कप से पहले फॉर्म में लौटकर खुश हैं स्‍मृति मंधाना, दिया बड़ा बयान

स्‍मृति मंधना को न्‍यूजीलैंड के खिलाफ शानदार पारी खेलने के लिए प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया
स्‍मृति मंधना को न्‍यूजीलैंड के खिलाफ शानदार पारी खेलने के लिए प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया

भारतीय महिला क्रिकेट टीम (India Women Cricket team) की बल्‍लेबाज स्‍मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने न्‍यूजीलैंड (New Zealand women cricket team) को पांचवें व अंतिम वनडे में हराने पर खुशी जाहिर की।

स्‍मृति मंधाना, कप्‍तान मिताली राज और हरमनप्रीत कौर के अर्धशतकों की मदद से भारत ने पांचवें व अंतिम वनडे में न्‍यूजीलैंड को 24 गेंदें शेष रहते हुए 6 विकेट से हराया।

मैच के बाद स्‍मृति मंधाना ने कहा, 'मेरे ख्‍याल से हमारे गेंदबाजों ने शानदार काम करते हुए उन्‍हें 250 रन के स्‍कोर पर रोका। पिच बल्‍लेबाजी के लिए अच्‍छी थी। सभी बल्‍लेबाजों ने योगदान दिया और हमें अच्‍छी जीत मिली। मैं खुश हूं कि विश्‍व कप से पहले फॉर्म में लौट आई हूं। मेरे ख्‍याल से यह सीरीज विश्‍व कप से पहले पूरी टीम के लिए फायदेमंद रही।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'हमने कुछ करीबी मुकाबले खेले और सभी लड़कियां विश्‍व कप में जाने के लिए विश्‍वास से भरी हैं। इस जीत से हमें मदद मिलेगी और उम्‍मीद है कि हम विश्‍व कप में विश्‍वास और लय लेकर जाएंगे।'

न्‍यूजीलैंड ने सोफी डेविन और सूजी बेट्स की जोड़ी के साथ पारी की शुरूआत की। हालांकि, बेट्स जल्‍दी आउट होकर पवेलियन लौटी। एमेलिया केर ने मौजूदा सीरीज का अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा और 66 रन बनाए। मगर डेविन और ऐमी सैथरवेट एमेलिया केर के साथ लंबी साझेदारी नहीं कर सकी। भारत ने आखिरी 15 ओवर में 5 विकेट लेकर न्‍यूजीलैंड को 251 रन के स्‍कोर पर रोक दिया।

लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की तरफ से शैफाली वर्मा (9) और दीप्ति शर्मा (21) जल्‍दी-जल्‍दी आउट हुई, लेकिन स्‍मृति मंधाना एक छोर पर टिकी रही और 71 बनाए। मंधाना पारी के 29वें ओवर में आउट हुईं। इसके बाद कप्‍तान मिताली राज और हरमनप्रीत कौर ने 72 रन की साझेदारी की और भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। आखिर में मिताली ने एक रन लेते हुए भारत को जरूरी जीत दिलाई

Quick Links