स्मृति मंधाना ने बड़ी टी20 लीग में खेलने से किया इंकार, भारत की प्रमुख सीरीज पर करेंगी फोकस

Southern Brave Women v Birmingham Phoenix Women - The Hundred
Southern Brave Women v Birmingham Phoenix Women - The Hundred

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उप-कप्तान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने लगातार दूसरे साल महिला बिग बैश लीग (WBBL) से बाहर होने का फैसला किया है। ऐसा उन्होंने आगामी घरेलू सत्र में खेलने के लिए किया है। स्मृति ने अपने बेहद व्यस्त अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम और भारतीय टीम के लिए अपनी प्रतिबद्धताओं पर ध्यान केंद्रित करने के लिए 2022 का बिग बैश लीग सीजन छोड़ दिया था।

लगातार दूसरा महिला बीबीएल छोड़ेंगी स्मृति मंधाना

अब ख़बर आ रही है कि स्मृति मंधाना 2023 में होने वाली महिला बिग बैश लीग भी नहीं खेलेंगी। इस बार भी मंधाना ने डब्लूबीबीएल के उद्घाटन विदेशी ड्राफ्ट के लिए 122 खिलाड़ियों की लिस्ट में अपना नाम नहीं डाला है। लिहाजा, अब ऐसी उम्मीद की जा रही है कि स्मृति महिला बीबीएल की बजाय भारतीय घरेलू सीजन में महाराष्ट्र के लिए खेल सकती हैं, जो अगले साल 19 अक्टूबर से 26 जनवरी तक चलेगा, और डब्लूबीबीएल के साथ ओवरलैप होगा।

महिला बिग बैश लीग की शुरुआत 19 अक्टूबर को होगी, जो 2 दिसंबर तक चलेगी। इसका मतलब है कि महिला बीबीएल कुछ हद तक भारत के व्यस्त अंतरराष्ट्रीय घरेलू सत्र से भी टकराएगा।

आपको बता दें कि भारत की महिला टीम मध्य दिसंबर से लेकर मध्य जनवरी के बीच में एक-एक टेस्ट मैच और संयुक्त रूप से 9 वनडे और टी20 मैचों के लिए इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करेगी। इन अंतरराष्ट्रीय सीरीज में हरमनप्रीत कौर कप्तान और स्मृति मंधाना उप-कप्तान होंगी। मंधाना भारतीय महिला टीम की उप-कप्तान होने के साथ-साथ एक बेहद महत्वपूर्ण सलामी बल्लेबाज भी है।

इंग्लैंड के घरेलू महिला क्रिकेट टूर्नामेंट महिला हंड्रेड 2023 की चैंपियन टीम साउदर्न ब्रेव के लिए खेलने वाली स्मृति मंधाना ने अब तक महिला बिग बैश लीग के कुल 8 सीजन में से 3 सीजन खेलें हैं। इस दौरान उन्होंने ब्रिस्बेन हीट, होबार्ट हरिकेंस और सिडनी थंडर का प्रतिनिधित्व किया है। इनके अलावा इसी साल की शुरुआत में शुरू हुई महिला प्रीमियर लीग यानी महिला आईपीएल में स्मृति मंधाना सबसे महंगी खिलाड़ी थी।

उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की महिला टीम ने 3.40 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम में शामिल किया था। हालांकि, मंधाना और उनकी टीम के लिए डब्लूपीएल का पहला सीजन अच्छा नहीं गया था, अब देखना होगा कि अगले सीजन में उनका बल्ला बोलता है या नहीं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now