World Cup 2023 : पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने टीम इंडिया को दी बेहद जरूरी सलाह, बताया वर्ल्ड कप जीतने का 'गुरुमंत्र'

Sri Lanka Asia Cup Cricket
Sri Lanka Asia Cup Cricket

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) वर्ल्ड कप की अंतिम तैयारियों में लगी हुई है। बीसीसीआई (BCCI) ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। हालांकि, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने स्वीकार किया है कि उनकी टीम में फिलहाल कुछ कमियां है, जिसे उन्हें दूर करना है। वहीं, भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने भी भारत को बड़े मैचों में जीतने की पुरानी आदत फिर से डालने की सलाह दी है।

सौरव गांगुली ने टीम इंडिया को दी एक अहम सलाह

भारतीय क्रिकेट टीम को 2003 विश्व कप में फाइनल तक पहुंचाने वाले पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली का मानना है कि पिछले कुछ वर्षों में भारतीय टीम बड़े मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाती है, तो उन्हें वर्ल्ड कप 2023 शुरू होने से पहले बड़े मैचों को जीतने वाले पुराने रास्ते पर वापस आना पड़ेगा। इसी के बारे में बात करते हुए पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने ट्वीट के जरिए कहा कि,

"क्या टीम इंडिया पसंदीदा टीम है? सिर्फ इसलिए क्योंकि वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में हो रहा है या हम अपनी ताकत और आत्मविश्वास के साथ खेल रहे हैं ? हां, हमने ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हराया, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज ड्रॉ की, लेकिन फिर बड़े मैचों में हम उन दोनों टीमों से हार गए। मुझे लगता है कि हमारा पास एक ठोस टीम है, और मौका भी अच्छा है, लेकिन हमें वर्ल्ड कप 2023 से पहले अपनी जीत की राह पर वापस लौटने की जरूरत है।"

दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम ने अपना आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में साल 2013 में जीता था। उसके बाद टी20 वर्ल्ड कप 2014 फाइनल, वनडे वर्ल्ड कप 2015 सेमीफाइन, टी20 वर्ल्ड कप 2016 सेमीफाइनल, चैंपियंस ट्रॉफी 2017 फाइनल, वनडे विश्व कप 2019 सेमीफाइनल, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2021, टी20 वर्ल्ड कप 2022 सेमीफाइनल, और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 समेत कुल 8 बार आईसीसी टूर्नामेंट के नॉक-आउट स्टेज में पहुंचकर हार गई है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now