भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को टीम इंडिया (Indian Cricket Team) की टेस्ट टीम का उपकप्तान बनाए जाने पर हैरानी जताई है और कहा कि बीसीसीआई (BCCI) के द्वारा लिया गया निर्णय उनके समझ से परे है।
रहाणे ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में 18 महीने बाद टीम इंडिया में वापसी की थी। इस दौरान उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली पारी 89 और दूसरी पारी में 46 रन बनाए थे। अब अगले महीने वेस्टइंडीज में होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए रहाणे को एक बार फिर से टीम की उपकप्तानी का भार सौंप दिया गया है।
रहाणे को उपकप्तानी सौपें जाने से हैरान हूं – सौरव गांगुली
पीटीआई से बात करते गांगुली ने रहाणे को टीम इंडिया की टेस्ट टीम का उपकप्तान बनाए जाने पर हैरानी जताई, साथ ही बीसीसीआई के इस निर्णय पर सवाल उठाए। गांगुली ने कहा,
मैं ये नहीं कहूंगा कि ये एक पीछे की ओर जाने वाला निर्णय है, लेकिन एक खिलाड़ी जो 18 महीने तक टीम से बाहर रहा और उसके बाद सिर्फ एक टेस्ट मैच खेल कर उसे टीम का उपकप्तान बना दिया गया, इस निर्णय के पीछे की सोच मेरी समझ से बाहर है।
बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष ने आगे बात करते हुए कहा कि अगर ये दायित्व किसी को सौंपना ही था तो, रविंद्र जडेजा इस पद के लिए सबसे उपयुक्त खिलाड़ी थे।
रवींद्र जडेजा जो टीम के साथ लंबे समय से जुड़े है, वो इस पद के प्रमुख दावेदार थे, मगर एक खिलाड़ी जो 18 महीने बाद वापसी कर रहा है, उसे सीधा उपकप्तान बनाया जाना, मेरी समझ से बाहर है।
गांगुली ने अपने बयान में आगे कहा कि मेरा सिर्फ इसपर इतना ही कहना है कि ऐसे फैसलों पर आपको बेहतर तरीके से सोचना चाहिए। इनमें एक निरंतरता दिखनी चाहिए।
बता दें कि भारत का वेस्टइंडीज दौरा जुलाई के महीने से शुरु होगा, जहां 2 टेस्ट 3 वनडे और 5 टी20 आई मुकाबले खेले जाएंगे। दौरे की शुरुआत डोमिनिका के मैदान से होगी जहां 12 जुलाई को पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा।