दक्षिण अफ्रीका महिला टीम (South Africa Women's Cricket Team) की टॉप ऑर्डर बल्लेबाज और दिग्गज खिलाड़ी मिगनन डू प्री (Mignon du Preez) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। मिगनन डू प्री ने क्रिकेट के सभी अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की है। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस अहम खबर की जानकारी दी। साथ ही मिगनन डू प्री ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपने संन्यास को लेकर क्रिकेट जगत और फैन्स को बताया है।
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि 16 वर्षों के बाद, मिगनन डू प्री ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी रूपों से संन्यास की घोषणा की। इन पोस्ट में मिगनन डू प्री का पूरा बयान लिखा हुआ था जिसमें उन्होंने अपने क्रिकेट करियर के मुख्य बिन्दुओं पर प्रकाश डाला और लिखा, 'अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 15 साल मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। आपके लिए यह आसान नहीं होता कि आप जिस चीज़ को बहुत ज्यादा चाहते हो उससे दूरी बनाएं। मेरे लिए क्रिकेट उनमें से एक है। मैं जानती थी यह पल एक दिन जरुर आएगा इसलिए मैं आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान करती हूँ। हालांकि दुनिया भर की टी20 लीग में मैं खेलना जारी रखूंगी।'
मिगनन डू प्री का पूरा बयान यहाँ पढ़े
आपको बता दें कि मिगनन डू प्री ने दक्षिण अफ्रीका महिला टीम के लिए 154 वनडे, 114 टी20 अंतरराष्ट्रीय और एक टेस्ट मैच भी खेला है। डू प्री का रिकॉर्ड सभी फॉर्मेट में शानदार रहा है। उन्होंने खेले एकमात्र टेस्ट मैच में शानदार शतक लगाया, जबकि वनडे मैचों में उन्होंने तक़रीबन 33 के औसत से 3760 रन बनायें हैं, जिसमें 2 शतक शामिल हैं। टी20 मुकाबलों में भी उनका प्रदर्शन औसतन ही रहा है। उन्होंने लगभग 21 के औसत से 1805 रन बनाये हैं।