सचिन तेंदुलकर से तारीफ सुनकर गदगद हुए आमिर हुसैन लोन, कही यह बड़ी बात 

(Photo Courtesy: ANI Twitter)
(Photo Courtesy: ANI Twitter)

बीते दिनों जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबेहरा गांव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ था। इस वीडियो में एक दिव्यांग क्रिकेटर आमिर हुसैन लोन (Amir Hussain Lone) अपने गले से बल्ले को पकड़कर बल्लेबाजी करते हुए नजर आता है। आमिर अपने खेल के दौरान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की 10 नंबर की जर्सी पहने हुए नजर आते हैं। आमिर का यह वीडियो सचिन के भी पास पहुंचा था। सचिन ने यह वीडियो देख दिव्यांग क्रिकेटर आमिर हुसैन की जमकर तारीफ की थी। अब सचिन तेंदुलकर से तारीफ पाकर आमिर काफी खुश हैं। उन्होंने इसे लेकर बड़ी बात कही है।

सचिन से तारीफ पाकर आमिर ने खुशी मे न्यूज एजेंसी एएनआई से बात की। उन्होंने अपनी खुशी जाहित करते हुए कहा कि ‘मैं वास्तव में बहुत खुश हूं। सचिन तेंदुलकर ने मेरे जीवन की कहानी शेयर की और उसकी सराहना की। मैं उनसे जल्द से जल्द मिलना चाहता हूं। जब मैं बच्चा था तब से सचिन सर मेरे पसंदीदा क्रिकेटर रहे हैं। वह अब भी मेरे पसंदीदा क्रिकेटर हैं। उनसे ही मुझे प्रेरणा मिली है। उनसे सराहना मिलना जम्मू कश्मीर और मेरे जिले अनंतनाग के लिए गर्व की बात है। मैं अपनी खुशी को शब्दों में बयां नहीं कर सकता। मैंने कभी नहीं सोचा था कि ऐसा होगा।’

दरअसल, आमिर हुसैन लोन का यह वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने ही ट्वीट किया था। इस वीडियो पर सचिन ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए आमिर की तारीफ की थी। सचिन ने कहा था कि ‘आमिर ने असंभव को संभव करके दिखाया। मैं यह वीडियो देखकर इससे जुड़ गया हूं। यह दिखाता है कि उनका इस खेल के प्रति कितना प्यार और झुकाव है। उम्मीद करता हूं कि मैं जल्द ही उनसे मिलूंगा और उनके नाम की जर्सी मुझे मिलेगी। क्रिकेट खेलने वाले लाखों लोगो के लिए यह एक प्रेरणा की तरह है।’

Quick Links

App download animated image Get the free App now